एसडीएम ने फसल की ई-गिरदावरी का किया मौका निरीक्षण

0
138
SDM inspected the opportunity of e-Girdawari of the crop
SDM inspected the opportunity of e-Girdawari of the crop

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
एसडीएम मनोज कुमार ने आज खंड नांगल चौधरी के विभिन्न गांवों में हलका गिरदावर व राजस्व पटवारियों द्वारा किसानों की फसल पाले के कारण खराब होने पर सरकार की हिदायत अनुसार की जा रही ई-गिरदावरी का मौका निरीक्षण किया।

जल्द से जल्द ई-गिरदावरी की जाए ताकि रिपोर्ट समय पर भेजी जा सके :- एसडीएम

एसडीएम मनोज कुमार ने आज खंड नांगल चौधरी के गांव पांचनौता, बायल, मौसनूता, रायमलिकपुर, गोठड़ी, मौरूण्ड व नियामतपुर गांवों में हलका गिरदावर व राजस्व पटवारियों द्वारा की जा रही फसल की ई-गिरदावरी का मौका निरीक्षण किया गया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द ई- गिरदावरी की जाए ताकि रिपोर्ट समय पर उच्च अधिकारियों को भेजी जा सके। साथ ही उन्होंने कहा कि ई-गिरदावरी में किसी प्रकार की त्रुटि ना हो इसलिए सही-सही ढंग से ई-गिरदावरी करें।

इस अवसर पर गांव के नम्बरदार व किसान मौजूद थे

इस अवसर पर गिरदावर महावीर सिंह, पटवारी शीशपाल, पटवारी विद्याधर व पटवारी सुशील कुमार तथा गांव के नम्बरदार व किसान मौजूद थे।

यह भी पढ़ें –रिवासा गांव में 55 युवाओं ने ली रेडक्रॉस की आजीवन सदस्यता

यह भी पढ़ें –कन्या बचाने की मुहिम का हिस्सा बने आमजन- मंजु कौशिक

यह भी पढ़ें –गौ सेवा आयोग का बजट 40 से 400 करोड़ बढ़ाने से गोवंश उत्थान के कार्यों में 100 गुना तेजी आयेगी : जगदीश मलिक

यह भी पढ़ें –करीब 20 साल से फरार आरोपित को सीआईए महेंद्रगढ़ की पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार

Connect With Us: Twitter Facebook