नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
एसडीएम हर्षित कुमार (आईएएस) ने जिला में चल रही माध्यमिक विद्यालय शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं का आज विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर जाकर निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान सभी केंद्रों पर मिली शांतिपूर्वक परीक्षा
एसडीएम हर्षित कुमार ने आज गांव नावा, डिगरोता, पथरवा व सतनाली परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सभी परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्वक परीक्षा चल रही थी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बिना बाधा के सुचारू रूप से नकल रहित परीक्षा करवाएं। उन्होंने कहा कि अगर किसी परीक्षा केंद्र पर बच्चे नकल करते हुए मिले तो बच्चों के साथ ड्यूटी पर कार्यरत शिक्षक पर भी आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें : डीसी ने 25 लाभार्थियों के लिए स्वास्थ्य केंद्र पर भिजवाए प्रोटीन युक्त खाद्य सामग्री के किट
यह भी पढ़ें :डीसी ने किया फसल गिरदावरी का निरीक्षण
यह भी पढ़ें : एचएसजीपीसी ने संभाली करनाल तथा तरावड़ी के गुरुद्वारे की सेवा
Connect With Us: Twitter Facebook