नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत महेंद्रगढ़ के वाल्मीकी मोहल्ला स्थित राशन डिपो पर दो दिवसीय अन्नपूर्णा उत्सव का शुभारंभ एसडीएम दिनेश ने दीप प्रजवल्लित करके किया। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर मण्डल अध्यक्ष शहरी महेंद्रगढ कुलदीप शर्मा मौजूद रहे।
कार्यक्रम में एसडीएम दिनेश कुमार ने बताया कि इस अन्नपूर्णा उत्सव के तहत 18 व 19 अगस्त को दोनों दिन राशन डिपो पर लाभार्थियों को 5 किलोग्राम गेंहू व्यक्ति प्रति माह के हिसाब से मुफ्त राशन गरीब लोगों को दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना जरूरतमंद लोगों के लिए वरदान है। इसका उद्देश्य है कि देश का कोई भी गरीब आदमी भूखा ना सोये। उन्होंने कहा कि सभी पात्र लोग इस दो दिवसीय उत्सव में राशन कार्ड दिखाकर मुफ्त राशन लेकर इसका लाभ उठाए।
कार्यक्रम में ध्यान सिंह इंस्पेक्टर खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा एसडीएम दिनेश को पगडी पहनाकर उनका सम्मान किया तथा ब्रहमानंद वाल्मीकी दलित सेना जिला अध्यक्ष द्वारा विशिष्ट अतिथि को पगडी पहनाकर उनका सम्मान किया गया।
इस अवसर पर सुधीर दिवान, ब्रहमानंद वाल्मीकि दलित सेना जिला अध्यक्ष, ध्यानसिंह इंस्पेक्टर खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, सब-इंस्पेक्टर जनरल सिंह, सब-इंस्पेक्टर सुधा, धर्मबीर पटवारी, राजकुमार डिपो धारक, विष्णु डिपो धारक, अनूप डिपो धारक के अलावा अनेकों लोग मौजूद थे।