Jind News: जींद में एसडीएम को तेज रफ्तार बाइक ने मारी टक्कर

0
153
Jind News: जींद में एसडीएम को तेज रफ्तार बाइक ने मारी टक्कर
Jind News: जींद में एसडीएम को तेज रफ्तार बाइक ने मारी टक्कर

महात्मा गांधी मार्ग पर टहलने के लिए गए थे एसडीएम पुलकित मल्होत्रा
JInd News (आज समाज) जींद: हरियाणा के जींद में तेज रफ्तार बाइक सवार युवकों द्वारा एसडीएम को टक्कर मारने का मामला प्रकाश में आया है। एसडीएम पुलकित मल्होत्रा रात को खाना खाने के बाद टहलने के लिए घर से निकले थे। इस हादसे में एसडीएम गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में बाइक सवार युवकों के भी घायल होने का समाचार है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

युवकों की पहचान गांव रामपुरा निवासी सावन, कृष, अभिषेक व मयंक के रूप में हुई है। जिनमें से सावन, कृष व अभिषेक को सफीदों के नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया। पुलकित मल्होत्रा 2020 के एचसीएस अधिकारी हैं। 26 दिसंबर 2024 को उन्होंने सफीदों में एसडीएम का कार्यभार संभाला था। इससे पहले वह जगाधरी में हुडा स्टेट आॅफिसर और शाहाबाद में एसडीएम के पद पर तैनात रह चुके हैं। इसके अलावा भी वह कई जिलों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

लीलावती अस्पताल के पास हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार सफीदों के एसडीएम पुलकित मल्होत्रा 7 अप्रैल को रात करीब 9 बजे खाना खाकर महात्मा गांधी मार्ग पर टहलने के लिए गए थे। जब वह वापस घर लौट रहे थे तो लीलावती अस्पताल के पास तेज रफ्तार बाइक सवार युवकों ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इससे एसडीएम सड़क पर गिरकर गंभीर घायल हो गए। घटनाक्रम के दौरान हुई तेज आवाज को सुनकर आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए और आननफानन में एसडीएम को वहां से उठाकर पास के एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया।

पानीपत के अस्पताल में चल रहा एसडीएम का इलाज

मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर डीएसपी गौरव शर्मा व सिटी थाना के एसएचओ दिनेश कुमार मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। वहीं एसडीएम की हालत नाजुक होने पर उन्हें पानीपत के एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। जहां पर वह उपचाराधीन हैं।

सिर और जबड़े पर ज्यादा चोट आई

सिटी थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने कहा कि सूचना मिलने पर घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगाली। फुटेज में बाइक सवार युवक तेज रफ्तार में एसडीएम पुलकित मल्होत्रा को टक्कर मारते हुए साफ दिखाई दे रहे हैं। अभी एसडीएम बयान देने की हालत में नहीं हैं। एसडीएम के सिर और जबड़े पर ज्यादा चोट आई है। बयान दर्ज करके आगामी कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें : Gold Price Update : लगातार गिर रहे सोने के दाम, खरीदने का सुनहरी मौका

ये भी पढ़ें : सामान्य से 5.1 डिग्री सेल्सियस अधिक पहुंचा हरियाणा का तापमान, 6 जिलों में हीटवेव का हाई अलर्ट जारी