नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
एसडीएम हर्षित कुमार ने बुधवार को हुड्डा पार्क में दौरा कर साफ सफाई का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पार्क का बेहतर ढंग से रखरखाव करें।
इस मौके पर मौजूद
उन्होंने कहा कि यह शहर का एकमात्र बड़ा पार्क है। ऐसे में यहां आने वाले नागरिकों को गुड फील होना चाहिए। यहां पर पेयजल की व्यवस्था लगातार रहे। वहीं शौचालयों की सफाई अच्छी तरह से की जाए। उन्होंने सभी लाइटों को ठीक करने के निर्देश दिए। यहां काफी संख्या में नागरिक सुबह शाम घूमने आते हैं। एसडीएम ने कहा कि पार्क में तैनात कर्मचारियों की जिम्मेदारियां तय की जाएं। किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। इस मौके पर उनके साथ नगर पालिका चेयरमैन रमेश सैनी, उप चेयरमैन मंजू कौशिक के अलावा महेंद्रगढ़ के सभी पार्षद मौजूद थे।
ये भी पढ़े: हकेवि में आईबीएम के विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को दिया प्रशिक्षण