एसडीएम हर्षित कुमार ने लिया डुलाना रोड़ के नजदीक दोहान नदी का जायजा

0
276
SDM Harshit Kumar took stock of Dohan river near Dulana road
SDM Harshit Kumar took stock of Dohan river near Dulana road

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान महेंद्रगढ़ के पास डुलाना रोड़ पर दोहान नदी में अधिक पानी आने से उपजी समस्या को लेकर आसपास के लोगों ने एसडीएम को शिकायत दी थी। एसडीएम हर्षित कुमार ने आज इस समस्या पर संज्ञान लेते हुए मौका मुआयना किया।

संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश

 SDM Harshit Kumar took stock of Dohan river near Dulana road
SDM Harshit Kumar took stock of Dohan river near Dulana road

 

इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान हो। उन्होंने कहा कि दक्षिण हरियाणा में जलस्तर नीचे जाने के कारण सरकार ने अतिरिक्त पानी को दक्षिणी हरियाणा की नदियों में छोड़ने का फैसला लिया है। इससे इस क्षेत्र में जल स्तर में काफी सुधार हुआ है। इस मुहिम को आगे भी जारी रखना है ताकि नदियों के माध्यम से जिले का जलस्तर सही रहे।

पिछले दिनों अतिरिक्त पानी आने के कारण इसके साथ लगते स्कूल व गौशाला में पानी की समस्या हो गई थी व आसपास के लोगों को आने जाने में परेशानी उठानी पड़ती है। इस समस्या का भी जल्द से जल्द समाधान निकाला जाए।

इस मौके पर अन्य लोग मौजूद थे

इस मौके पर पीडब्ल्यूडी से एसडीओ कृष्ण कुमार, फॉरेस्ट विभाग से रेंज ऑफिसर चंद्रगुप्त, इरिगेशन विभाग से जेई गौरव सांवरिया, गौशाला प्रधान विनय कुमार, गौशाला सचिव कमल खुराना के अलावा अन्य लोग मौजूद थे।

ये भी पढ़ें : अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव पर श्री राम मंदिर के स्टाल पर लगी है भारी भीड़

ये भी पढ़ें : सरकार ने नहीं मानी मांग तो कल से OPD पूर्ण रूप से कर देगें बंद

ये भी पढ़ें : मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल अभियान के तहत एसडीएम ने किया पौधारोपण

Connect With Us: Twitter Facebook