नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
जिला परिषद व पंचायत समिति के सदस्यों की मतगणना 27 नवंबर को होगी। इन्हीं तैयारियों को लेकर आज एसडीएम हर्षित कुमार ने मतगणना केंद्र का जायजा लिया। साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

एसडीएम ने बताया कि जिला परिषद व पंचायत समिति का मतदान ईवीएम के जरिए हुआ था। सरपंच व पंचों के मतों की गिनती मतदान के दिन ही हो चुकी थी। अब जिला परिषद व पंचायत समिति के सदस्यों के मतों की गणना होगी। इसके लिए खंड महेंद्रगढ़ की मतगणना राजकीय महाविद्यालय महेंद्रगढ़ में बनाए गए स्ट्रांग रूम में होगी।

उन्होंने बताया कि खंड महेंद्रगढ़ में 14 प्लस 3 टेबल लगाए गए हैं। प्रत्येक टेबल पर एक काउंटिंग सुपरवाइजर तथा 3 काउंटिंग असिस्टेंट रहेंगे।

एसडीएम ने बताया कि मतगणना अधिकारियों की 25 नवंबर को मतगणना केंद्र पर 11 बजे प्रशिक्षण होगा। मतगणना अधिकारियों को प्रशिक्षण के लिए सही समय पर पहुंचना है। वही 27 नवंबर को सुबह 6 बजे पूरे स्टाफ को मतगणना केंद्र पर पहुंचना है। उस दिन भी पहले ट्रेनिंग दी जाएगी। इस दौरान उन्हे संबंधित टेबल बताए जाएंगे। उसके बाद मतगणना शुरू होगी।

ये भी पढ़ें : अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव पर श्री राम मंदिर के स्टाल पर लगी है भारी भीड़

ये भी पढ़ें : द्वितीय जिला स्तरीय द्वंद्व प्रतियोगिता, बाल भवन ताई कवान्डो प्रशिक्षण केन्द्र की ओर से

ये भी पढ़ें : मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल अभियान के तहत एसडीएम ने किया पौधारोपण

Connect With Us: Twitter Facebook