Aaj Samaj (आज समाज), SDM Harshit Kumar IAS, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
एसडीएम हर्षित कुमार आईएएस व उनकी धर्मपत्नी अनूपमा अंजली आईएएस ने आज अपने आवास पर मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल की पहली वर्षगांठ पर पौधारोपण कर लोगों को अधिक से अधिक पौधे लगाने का आह्वान किया।

हम सभी का दायित्व है कि पौधरोपण कर उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी लें

एसडीएम हर्षित कुमार ने कहा कि वृक्षों का मानव जीवन में और पर्यावरण में संतुलन स्थापित करने में सबसे बड़ा योगदान है। यह हम सभी का दायित्व है कि पौधरोपण कर उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी लें। समाज के सभी वर्ग के लोग अपने घर, गांवों, पंचायतों में पौधरोपण करें।

इस मौके पर मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल टीम के सदस्य एवं उपमंडल काउंसलर रेड क्रॉस सोसाइटी महेंद्रगढ़ राजेश शर्मा झाड़ली ने बताया कि मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल टीम की स्थापना हरियाणा ग्रामीण विकास विभाग के निदेशक डॉ. जयकृष्ण आभीर ने 1 जून 2022 को आईटीआई नारनौल के मैदान में पौधारोपण करके की थी।

छोटी-छोटी तलैया बनवाकर अरबों लीटर पानी को इकट्ठा किया

उन्होंने बताया कि हरियाणा ग्रामीण विकास विभाग के निदेशक डॉ. जयकृष्ण आभीर ने जिले में महत्वपूर्ण योजना बनाकर के पानी की एक-एक बूंद को बचाने का प्रयास आम लोगों के सहयोग से किया। उन्होंने छोटी-छोटी तलैया बनवाकर अरबों लीटर पानी को इकट्ठा किया।

इसी कड़ी में मिशन महेंद्रगढ़ टीम के सदस्य राजेश शर्मा झाड़ली, प्रवक्ता दिनेश शर्मा व हरीश कुमार रोहिल्ला ने इस मिशन की पहली वर्षगांठ पर हर्षित कुमार आईएएस व अनुपमा अंजली आईएएस को औषधि तुलसी का पौधा भेंट किया है।

यह भी पढ़ें : Motor Vehicles Act: सभी वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाना जरूरी

यह भी पढ़ें : Haryana Sikh Gurdwara Management Committee: महाराष्ट्र में सिख बच्चों पर बेरहमी से हमला करने वालों को सख्त सजा दी जाए : महंत करमजीत सिंह

Connect With Us: Twitter Facebook