नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
एसडीएम हर्षित कुमार आईएएस ने प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना के तहत नगर पालिका महेंद्रगढ़ में आज पात्र परिवारों को पांच लाख तक का मुफ्त इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड वितरित किए।
5 लाख तक का मुफ्त इलाज
एसडीएम हर्षित कुमार ने कहा कि पात्र परिवार प्रतिवर्ष इस कार्ड से 5 लाख तक का मुफ्त इलाज करवा सकते हैं। यह योजना गरीब व पिछड़े लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है। आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए सूचीबद्ध अस्पताल या अटल सेवा केंद्र में परिवार पहचान पत्र, राशन कार्ड व आधार कार्ड साथ लेकर जाएं।
इस मौके पर ये रहे मौजूद
इस मौके पर एसएमओ डॉ. मोनू यादव, नगर पालिका चेयरमैन रमेश सैनी, नगर पालिका उप प्रधान मंजू कौशिक, मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल टीम के सदस्य राजेश शर्मा झाड़ली, प्रवक्ता दिनेश शर्मा व हरीश रोहिल्ला, आयुष्मान के नोडल अधिकारी, नगरपालिका के जेई मनोज कुमार, पार्षद अशोक सैनी, पार्षद हरिराम खन्ना, पार्षद राजेश सैनी, पार्षद प्रतिनिधि अश्विनी सोनी, पार्षद देवेंद्र सैनी उर्फ सोनू, पार्षद सुरेंद्र फौजी, पार्षद प्रतिनिधि यशपाल यादव, विजय कुमार सरपंच,मास्टर देवेंद्र, होशियार सिंह रावत व हरिराम शर्मा आदि मौजूद थे।
ये भी पढ़ें : करनाल सहकारी चीनी मिल नए आयाम स्थापित करने की ओर अग्रसर:-प्रबंध निदेशक डॉ० पूजा भारती
ये भी पढ़ें : इन्द्री क्षेत्र में राहगिरों को रोककर उनसे मोबाईल व रूपये छीनने वाला गिरोह पुलिस गिरफ्त में
ये भी पढ़ें : सड़क सुरक्षा को लेकर राजकीय महिला कालेज में दिलाई शपथ
ये भी पढ़ें : साइबर ठगों ने महिला के अकाउंट से निकाले 99980 रुपये