नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
उपमंडल स्तरीय निगरानी समिति के अध्यक्ष होने के नाते आज एसडीएम हर्षित कुमार ने गांव भगड़ाना में राशन की सरकारी दुकान पर पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। एसडीएम को एक नागरिक की शिकायत मिली थी। इस शिकायत पर संज्ञान लेते हुए वे भगड़ाना गांव में पहुंचे। वहां पर उन्होंने राशन की सरकारी दुकान के रिकॉर्ड को चेक किया। उन्होंने बारीकी से रेट बोर्ड, स्टॉक बोर्ड राशन की जांच की। इस दौरान सभी प्रकार की संबंधित जानकारी ली गई सही पाई गई।
विभाग के अधिकारियों को दिए निर्देश
एसडीएम ने कहा कि सभी राशन डिपो सरकार द्वारा निर्धारित नियमों के तहत कार्य करें। अगर कहीं भी राशन वितरण में गड़बड़ी मिलती है तो सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इसके अलावा संबंधित राशन डिपो को भी रद्द कर दिया जाएगा। उन्होंने विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि वे लगातार फील्ड में रहकर राशन डिपो को चेक करें। यह सुनिश्चित करें कि किसी भी पात्र व्यक्ति को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। सही समय पर राशन का वितरण होना चाहिए। इसके बारे में जानकारी बोर्ड पर लिखी होनी चाहिए। इस मौके पर खाद्य एवं आपूर्ति विभाग से इंस्पेक्टर सुधा भी मौजूद थी।
ये भी पढ़ें : सड़क सुरक्षा को लेकर राजकीय महिला कालेज में दिलाई शपथ
ये भी पढ़ें : साइबर ठगों ने महिला के अकाउंट से निकाले 99980 रुपये
ये भी पढ़ें : सिविल सर्जन डॉ. देविंदर ढांडा द्वारा रात में नशा मुक्ति केंद्र, नवांशहर की अचानक चेकिंग करी