नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक महेंद्रगढ़ में सुरक्षित यातायात की शपथ दिलाई गई। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसडीएम हर्षित कुमार आईएएस ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य दिलबाग सिंह ने की। विशिष्ट अतिथि के तौर पर खंड शिक्षा अधिकारी अल्का मौजूद थी।
सड़क पर चलते समय नियमों का करें पालन
उन्होंने कहा कि देश में हर वर्ष लगभग डेढ़ लाख लोग सड़क दुर्घटनाओं में जान गवा देते हैं। इनमें अवैध कट के साथ तेज गति व लापरवाही से ड्राइविंग अहम कारण है। हम सभी को सड़क पर चलते समय नियमों का पालन करना चाहिए। अधिकतर मौतें वाहन चलाक की लापरवाही के कारण होती है ऐसे में हम सभी को इस बारे में जागरूक रहना चाहिए हमेशा अपनी लाइन में चलना चाहिए तथा कभी भी ओवरटेक नहीं करना चाहिए। स्पीड लिमिट का ख्याल रखना चाहिए वाहन चलाते समय फोन का प्रयोग न करें तथा अपनी सुरक्षा के साथ-साथ दूसरों के सुरक्षा का भी ध्यान रखें।
मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल टीम के सदस्य राजेश शर्मा झाड़ली ने बताया कि उपायुक्त डॉ. जयकृष्ण आभीर के दिशा निर्देश अनुसार आज पूरा जिला सुरक्षित यातायात की शपथ ले रहा है।
उन्होंने बताया कि उप मंडल अधिकारी हर्षित कुमार ने सभी बच्चों को शपथ दिलाई सड़क पर वाहन चलाने से पहले सुरक्षा से संबंधित सभी बातों का ध्यान रखें। यातायात के नियमों का स्वयं व अपने परिजनों से पालन करवाएं। दो पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट का प्रयोग करें व कार चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट का प्रयोग करें। कभी भी शराब पीकर गाड़ी ना चलाएं व गाड़ी चलाते समय फोन का प्रयोग ना करें। गाड़ी चलाते समय एंबुलेंस व फायर ब्रिगेड को रास्ता दे। अंत में विद्यालय के प्राचार्य दिलबाग सिंह ने आए हुए सभी मेहमानों का तहे दिल से स्वागत किया।
इस अवसर पर ये रहे मौजूद
इस अवसर पर उप प्राचार्य देवेंद्र कुमार आचार्य, ललित कुमार, अरुण कुमार यादव, वीरेंद्र कुमार, विजय व मुकेश कुमार यादव मौजूद थे।
ये भी पढ़ें :सड़क सुरक्षा अभियान के तहत राजकीय महाविद्यालय महेंद्रगढ़ में हुआ कार्यक्रम
ये भी पढ़ें : दो बाइकों की टक्कर हो जाने से एक युवक की मौत हो गई है
ये भी पढ़ें : सड़क सुरक्षा को लेकर राजकीय महिला कालेज में दिलाई शपथ
ये भी पढ़ें : साइबर ठगों ने महिला के अकाउंट से निकाले 99980 रुपये