एसडीएम ने भरवाए निर्माणाधीन रोड का सैंपल

0
309
SDM got sample of road under construction filled

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:

उपमंडल स्तरीय सतर्कता कमेटी अध्यक्ष एवं एसडीएम मनोज कुमार ने आज मार्केटिंग कमेटी द्वारा बनाए जा रहे अटेली कनीना के खोड रास्ते का निरीक्षण किया तथा बनाए जा रहे रोड का सैंपल लेकर उच्च अधिकारियों को भेजा।

विकास कार्य में गुणवत्ता पर कोई समझौता नहीं

एसडीएम ने कहा कि विकास कार्य में गुणवत्ता पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा। अगर कहीं भी इस तरह की शिकायत मिलती है तो प्रशासन जांच कराएगा। जांच के बाद अगर कोई दोषी पाया जाता है तो संबंधित अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि देश के संसाधनों का सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए। हम सभी को निष्ठा व ईमानदारी के साथ काम करना चाहिए। सरकार ने जो जिम्मेदारी दी है उसे बखूबी निभाना चाहिए। इस अवसर पर एनई अनिल कुमार व मार्केटिंग बोर्ड के जेई आशुतोष मौजूद थे।

ये भी पढ़े: महिलाओं के उत्थान के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं : जिला कार्यक्रम अधिकारी

Connect With Us: Twitter Facebook
  • TAGS
  • No tags found for this post.