- पराली जलाने से रोकने के लिए टीम गठित कर अलग-अलग गांव भेजा
Aaj Samaj (आज समाज),SDM Devendra Sharma, मनोज वर्मा ,कैथल: पराली जलाने से रोकने के लिए एसडीएम देवेंद्र शर्मा ने बुधवार को कई गांवों का दौरा कर ग्रामीणों से जन संवाद किया। एसडीएम और गठित टीम द्वारा गांव कुराड, खेड़ी लांबा, कोलेखां, हरिपुरा, सिन्नद, ढूंडवा आदि गांवों में पहुंच कर किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन हेतु जागरूक किया। इस दौरान तहसीलदार दिनेश कुमार, थाना प्रभारी रोहतास कुमार, कृषि विभाग से डॉ. नरेश नैन, पंचायत विभाग से सुखविंदर कुमार आदि विभिन्न विभागों के कर्मचारी उनके साथ रहे। एसडीएम द्वारा किसानों को जागरूक करने के लिए अलग से विभिन्न विभाग अधिकारियों की टीम गठित कर अलग-अलग गांव भेजी गई।
अधिकारियों की मौजूदगी में गांव कुराड़ के एक खेत में पराली जला रहे एक किसान का चलान कर आगे से पराली ना जलाने की हिदायत दी गई। एसडीएम देवेंद्र शर्मा ने कहा कि फसल अवशेष जलाने से हमारा पर्यावरण दूषित होता है और पर्यावरण दूषित होने से हमें अनेक भयंकर बीमारियों का सामना करना पड़ता है। इसलिए हमें पर्यावरण को दूषित होने से बचाने और भूमि की उपजाऊ शक्ति बरकरार रखने के लिए फसल अवशेषों को जलाने की अपेक्षा फसल अवशेष प्रबंधन करना जरूरी है। उन्होंने मौजूद किसानों से फसलों के अवशेष नहीं जलाने की अपील की।
यह भी पढ़े : International Girl Child Day : गांव बुचोली के उप स्वास्थ्य में मनाया अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस
यह भी पढ़े : Air Force Day : शौर्य और पराक्रम की मिसाल है भारतीय वायुसेना : डॉ. चौहान
Connect With Us: Twitter Facebook