- एसडीएम की मौजूदगी में कर्मचारियों ने पेड़ों की टहनियों से बुझाई आग
Aaj Samaj (आज समाज), SDM Devendra Sharma Kaithal ,मनोज वर्मा,कैथल : मटौर रोड पर धान के अवशेष में लगाई आग को एसडीएम की मौजूदगी में कर्मचारियों ने बुझा दिया। प्रशासनिक अधिकारियों के गाडिय़ों के काफिले को आता देख किसान मौके से फरार हो गया। रविवार बाद दोपहर एसडीएम देवेंद्र शर्मा को सूचना मिली कि मटौर रोड पर किसान द्वारा धान के अवशेष में आग लगाई गई है। और खेत में दूर तक धुआं फैला है। एसडीएम तुरंत कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे और पेड़ों की टहनियों के साथ आग को बुझाया गया।
एसडीएम ने मौजूद कर्मचारियों को आग लगाने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। खेत में इक_ा हुए किसानों को जागरुक करते हुए एसडीएम देवेंद्र शर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा फसलों के अवशेषों को जलाने पर पूर्णत: पाबंदी लगाई गई है। पराली को जलाने से रोकने के लिए आमजन पटवारी, ग्राम सचिव व कृषि विभाग के अधिकारियों का पूरा सहयोग करें और यदि कहीं पर भी किसान फसल अवशेषों में आग लगाता पाया जाता है तो उसकी सूचना तुरंत प्रशासन को दें। उन्होंने कहा कि किसान धान कटाई के बाद बचे अवशेषों को आग न लगाएं, यह किसी भी तरह से उचित नहीं है। उन्होंने मौजूद कर्मचारियों से कहा कि यदि कहीं पर भी फसल अवशेषों में आग लगाने की सूचना मिलती है तो तुरंत इसकी जांच करें और आग लगाने वाले किसान के खिलाफ उचित कार्रवाई अमल में लाएं।
- Aaj Ka Rashifal 22 October 2023 : इन राशि वालों के हाथ आज लग सकते है कई मुनाफे, बाकी जाने अपनी राशि का हाल
- Group- D CET Exam : हांसी में दूसरे के स्थान पर परीक्षा देता मुन्नाभाई धरा
- BPL and AAY families : अक्तूबर 2023 के लिए सरसों तेल का वितरण किया जाएगा बीपीएल व एएवाई परिवारों में