इशिका ठाकुर,करनाल :
धान के सीजन में करनाल जिले की अनाज मंडियों में बड़े स्तर पर पीआर धान की ट्रेडिंग शुरू, करनाल अनाज मंडी में एसडीएम अभिनव मेहता ने पंजाब से लाई गई धान का ट्रक पकड़ा । घरौंडा अनाज मंडी में मार्केट कमेटी सचिव ने पीआर जीरी लेकर आए कई कैंटर और ट्राले वापिस भेजें । बाहरी प्रदेशों से बड़ी मात्रा में पीआर धान करनाल , घरौंडा, तरावड़ी और निसिंग अनाज मंडियों में पहुंच रहा है । सरकारी धान की खरीद में निर्धारित मापदंडों की अनदेखी, खरीद एजेंसियां नहीं कर रही निगरानी ।
अनाज मंडी में औचक निरीक्षण करने पहुंचे एसडीएम
धान के सीजन में करनाल जिले की अनाज मंडियों में शुरू हुई धान की आवक थमने का नाम नहीं ले रही । मंडियों के बाहर धान से भरे वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई हैं । इसी बीच करनाल अनाज मंडी में औचक निरीक्षण करने पहुंचे एसडीएम अभिनव मेहता ने पंजाब से लाए गए धान के ट्रक को पकड़ लिया । निरीक्षण के दौरान ही मंडी गेट पर फर्जी गेट पास कटवाने आए कई व्यक्तियों को वापस लौटना पड़ा उनके हाथ में कागज की कच्ची पर्चियां मौजूद थी । एसडीएम द्वारा की गई इस जांच में खुलासा हुआ कि करनाल की अनाज मंडी में ट्रेडिंग का खेल शुरू हो गया है । वही मंडी में पीआर धान के फर्जी गेट पास जारी किए जा रहे हैं । एसडीएम ने मंडी में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज अपने कब्जे में लेते हुए छानबीन शुरू कर दी है ।
मेरी फसल मेरा ब्योरा
घरौंडा अनाज मंडी में बड़े स्तर पर पीआर धान की ट्रेडिंग की जा रही है । ट्रेडिंग के इस खेल का रास्ता मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल के जरिए ही निकाला गया है । धान के पोर्टल रजिस्ट्रेशन में की गई गड़बड़ियों के जरिए प्रदेश के अन्य जिलों से धान मंगवाई जा रही है । मंडी में उजागर हुई धांधली के बाद मार्किट कमेटी घरौंडा के सचिव नरेश मान ने अन्य जिलों से लाई जा रही धान के गेट पास काटना बंद कर दिए हैं ।
घरौंडा अनाज मंडी में कई आढ़ती ट्रेडिंग में संलिप्त हैं । उत्तर प्रदेश के अलावा हरियाणा के पलवल जिले से बड़ी मात्रा में पीआर धान मंगवा कर सरकारी एजेंसियों को बेचा जा रहा है । इस फर्जी खरीद का रास्ता भी पोर्टल में हुई गड़बड़ी से निकाला गया है । सरकार ने पीआर धान का एमएसपी 2060 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया है लेकिन आढ़ती एमएसपी से अधिक मूल्य पर धान की खरीद कर रहे हैं । एमएसपी से अधिक मूल्य मिलने के बावजूद इस धान को सरकारी खरीद में दर्ज किया जा रहा है ।
ये भी पढ़ें :अगर किसी भूखे को खाना खिलाना राजनीतिक स्टंट है तो वह ऐसे स्टंट हमेशा करते रहेंगे: गर्ग
ये भी पढ़ें :इको फ्रेंडली दिवाली मनाने के लिए एनडीआरआई ने की अनूठी पहल
ये भी पढ़ें : डीसी ने किया पंचायत समिति के नामांकन कार्यों का निरीक्षण
Connect With Us: Twitter Facebook