इशिका ठाकुर, Karnal News : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने बालकों के मानसिक विकास और उनमें देश प्रेम भावना पैदा करने के लिए 3 दिवसीय बाल संस्कार शिविर का आयोजन किया। एसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित इस शिविर का रविवार को समापन हुआ जिसमें संघ के वरिष्ठ अधिकारियों ने बच्चों को जीवन में आदर्श नियमों और नैतिक मूल्यों का पालन के विषय में बताया। उन्होंने बच्चों को पारिवारिक संस्कार, देशभक्ति और परस्पर सामाजिक सहयोग की प्रेरणा दी।
ये भी पढ़ें : 4 लोगों की हुई सड़क हादसे में मौत
समापन सत्र को संबोधित करते हुए शिविर कार्यवाह सुरेश पुरी ने कहा कि समाज को संगठित करने से पहले हमें अपने परिवार को संगठित करना होगा। उन्होंने अभिभावकों से कहा कि वे अपने बच्चों के साथ बैठकर वार्तालाप करें और उन्हें अपने धर्म व सांस्कृतिक मूल्यों के बारे में बताएं। सुरेश पुरी ने कहा कि आज हम समाज में नैतिक मूल्यों को खोते जा रहे हैं, इसका मुख्य कारण परस्पर संवाद की कमी है। उन्होंने बच्चों से भी अपने माता-पिता और बड़ों का आदर करने व अपने देश व समाज के हित में कार्य करने की बात कही। उन्होंने कहा कि बच्चे ही देश के भावी कर्णधार हैं अगर वह संस्कारित होंगे तो एक अच्छे नागरिक बनकर देश की सेवा कर पाएंगे।
इस अवसर पर बच्चों ने अपने माता पिता की चरण वंदना कर उनका सम्मान किया। इस वर्ग में करनाल जिला के दसवीं तक पढ़ने वाले बच्चों ने भाग लिया । बाल संस्कार का तीन दिवसीय शिविर दो भाग में आयोजित किया गया। पहले भाग में बच्चों को गीत, संगीत, खेल, शारीरिक प्रदर्शन, व्यायाम की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इसके साथ ही बालकों में देश भक्ति की भावना पैदा करने के लिए महाराणा प्रताप, रामायण , सांस्कृतिक विरासत और नैतिक मूल्य पर आधारित महापुरुषों की प्रेरणा देने वाली जीवनी के बारे में बताया गया ताकि उनमें राष्ट्र सेवा के लिए रुझान बढ़े। शिविर में बालकों ने जहां योग और व्यायाम किया वहीं कला के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस मौके पर बच्चों ने देशभक्ति से परिपूर्ण कविता सहित अन्य कार्यक्रमों के गीत प्रस्तुत किए।
शिविर में 3 दिनों के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। सुलेख प्रतियोगिता में नरसी विलेज के हरि प्रथम , हर्षपाल दूसरे और हर्ष कुमार तीसरे स्थान पर रहे। चित्रकला प्रतियोगिता में विद्यार्थी शाखा के दिव्यांशु प्रथम , हर्षपाल व अक्षित दूसरे और अभिनव तीसरे स्थान पर रहे।
इस अवसर पर सह जिला कार्यवाह विकास यादव , विभाग बाल कार्य प्रमुख धनेश कुमार, राजकुमार ,परमाल सिंह , सुलक्ष कुमार , जिला व्यवस्था प्रमुख प्रवीण गुलाटी , शाम सिंह , अशोक कुमार सहित संघ के अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : आज रोहतक में पूरे हरियाणा से आए बेरोजगार युवाओं की एक बैठक हुई, जिसमें ‘बेरोजगारी के खिलाफ मोर्चा’ का गठन किया गया।
ये भी पढ़ें : CM ने कुरुक्षेत्र के ब्रह्मसरोवर के पुरषोत्तमपुरा बाग से सांसद खेल स्पर्धा की मैराथन को दिखाई हरी झंडी
ये भी पढ़ें : अमृत योजना के 350 करोड़ की लूट करने वालों के नाम सार्वजनिक करें सांसद अरविन्द शर्मा : लवलीन टुटेजा
Chandigarh News: बाल विकास परियोजना अधिकारी डेराबस्सी ने पहली लोहड़ी के अवसर पर नवजात लड़कियों…
Chandigarh News: नगर परिषद की सेनेटरी विभाग की टीम द्वारा शुक्रवार को लोहगढ़ व बलटाना…
Chandigarh News: शहर में जगह-जगह लोगों द्वारा अवैध कब्जे किए हुएदेखे जा सकते हैं। जगह-जगह…
Chandigarh News: भबात क्षेत्र में पड़ती मन्नत इंकलेव 2 में लोगों की मांग पर नगर…
Chandigarh News: विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने वार्ड नंबर 17 विश्रांति एक्सटेंशन गाजीपुर रोड के…
Chandigarh News: उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा दीन दयाल उपाध्याय अंत्योदय…