SD PG College Panipat : एसडी पीजी कॉलेज का बीकॉम का छात्र बना केयूके मेरिट लिस्ट का टॉपर

0
109
एसडी पीजी कॉलेज का बीकॉम का छात्र बना केयूके मेरिट लिस्ट का टॉपर
एसडी पीजी कॉलेज का बीकॉम का छात्र बना केयूके मेरिट लिस्ट का टॉपर
  • 85 प्रतिशत अंक पाकर रचा कॉलेज में नया इतिहास
  • शैक्षणिक के साथ-साथ राष्ट्रीय सेवा योजना का भी बेस्ट वालंटियर

Aaj Samaj (आज समाज),SD PG College Panipat,पानीपत:  एसडी पीजी कॉलेज पानीपत के होनहार छात्र सौरभ ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र की बीकॉम पंचम सेमेस्टर की परीक्षा में मेरिट लिस्ट में टॉप कर कॉलेज और जिले का नाम रोशन किया। सौरभ ने 600 में से 515 अंक पाकर 85 प्रतिशत अंक पाए और नई बुलंदियों को छुआ। ज्ञात रहे कि सौरभ ने इससे पहले भी बीकॉम चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा में 600 में से 521 अंक पाकर 86 प्रतिशत अंकों के साथ विश्वविधालय की मेरिट लिस्ट में टॉप कर चुका है। विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा परिणाम घोषित करने के बाद यह जानकारी कॉलेज प्राचार्य डॉ अनुपम अरोड़ा ने दी और उन्होनें मेधावी छात्र सौरभ पर गर्व करते हुए उसकी मेहनत और लगन की भरपूर सराहना की।

प्रबंधकारिणी के प्रधान दिनेश गोयल, उप-प्रधान राजीव गर्ग, जनरल सेक्रेटरी महेंद्र अग्रवाल और कोषाध्यक्ष विशाल गोयल ने प्राचार्य डॉ अनुपम अरोड़ा और वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ नवीन गोयल, प्रो पवन सिंगला, डॉ राकेश गर्ग, डॉ दीपा वर्मा, डॉ दीपिका अरोड़ा मदान, डॉ पवन कुमार, प्रो मनोज आदि के साथ मिलकर सौरभ के प्रयासों की जमकर तारीफ़ की और उसके भविष्य को उज्जवल बताया। हरि नगर सेक्टर 6 पानीपत निवासी सौरभ अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र है और उसकी दो छोटी बहने है। उसके पिता दीनानाथ पेशे से एक अकाउंटेंट है और माता गृहणी है । सौरभ की उपलब्धि से सौरभ का परिवार और पूरा कॉलेज प्रफुल्लित है।

दिनेश गोयल ने कहा कि सौरभ ने पढ़ाई को लेकर विद्यार्थियों को एक नई दिशा दिखाई है। इस छात्र की यह उपलब्धि दूसरे विद्यार्थियों को प्रेरणा देगी। एसडी कॉलेज प्रबंधकारिणी अपने हर विद्यार्थी के उज्जवल भविष्य के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और यहां के विद्यार्थी नैतिक एवं व्यवहारिक शिक्षा पाकर समाज और मानवता की सेवा करे यही उनकी कामना है। राजीव गर्ग ने कहा कि वाणिज्य के क्षेत्र में आजकल अपार संभावनाएं है। अर्थव्यवस्था और वाणिज्य के बिना कुछ भी संभव नहीं है। यह मानव जीवन का आधार है। वाणिज्य विषय में पारंगत व्यक्ति भविष्य में चार्टर्ड एकाउंटेंट, मार्केटिंग मैनेजर, इन्वेस्टमेंट बैंकर, ह्यूमन रिसोर्स मैनेजर, चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट, सर्टिफाइड पब्लिक एकाउंटेंट, एक्टुअरी, कॉस्ट अकाउंटेंट आदि का कार्य कर सकता है।

प्राचार्य डॉ अनुपम अरोड़ा ने कहा कि कॉलेज के बीकॉम के छात्र बहुत ही होनहार है और उनसे अच्छे प्रदर्शन की सैदव उम्मीद रहती है। सौरभ ने बीकॉम पंचम सेमेस्टर की परीक्षा में अपनी मेहनत और लगन के बल पर विश्वविद्यालय में पहला स्थान पाया है और यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। इस अवसर पर स्टाफ सदस्यों में डॉ मुकेश पुनिया, डॉ राकेश गर्ग, दीपक मित्तल, चिराग सिंगला उपस्थित रहे।

Connect With Us : Twitter Facebook