Screening of corona patients will start from modern lab from Tuesday: मंगलवार से आधुनिक लैब से शुरू होगी कोरोना मरीजों की सक्रीनिंग

0
340
NANCHANG, Feb. 2, 2020 (Xinhua) -- Workers make protective masks at the workshop of a company in Jinxian County, east China's Jiangxi Province, Feb. 1, 2020. To help fight the outbreak of pneumonia caused by novel coronavirus, workers of many medical material companies rushed to work ahead of schedule to make protective equipment. (Xinhua/Wan Xiang/IANS)

अंबाला सिटी। कोरोना और अन्य बीमारियों के नजरिए से देखे तो मरीजों के लिए बड़ी राहत की बात है। पाली क्लीनिक में बायालाजी मशीन स्थापित की जा रही है जिससे कोरोना ही नहीं अन्य विषाणु और जीवाणुओं की जांच सँभव हो जाएगी। इससे फायदा यह होगा कि डाक्टरों को मरीज के इलाज में सुविधा मिलेगी। इस कार्यक्रम की शुरूआत मंगलवार से हो रही है। सबसे पहले ट्रूनॉट मशीन को फंक्शनल किया जा रहा है।
पाली क्लीनिक में बनाई गई लैब
हालात यह है कि आज तक कोरोना की जांच के लिए और अन्य बड़ी बीमारियों के लिए मरीजों के सैंपल को पीजीआई और मेडिकल कालेज भेजना पड़ता था। पर अब अंबाला में बायोलॉजी लैब तैयार की जा रही है। इसका एक हिस्सा ट्रूनॉट मंगलवार से फंक्शनल हो जाएगा। वहीं पूरी लैब काम करने लगे इसके लिए भी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है और तकनीकी स्टाफ को प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है।
कोरोना ही नहीं अन्य बीमारियों का भी लग जाएगा पता
आलम यह है कि अगर किसी को जुकाम और बुखार है तो आम तौर पर डाक्टर कहते हैं कि वायरल है। दो से तीन दिन में ठीक हो जाएगा। पर इस लैब में मरीज के सैंपल की जांच कराने पर वायरल किस कारण हुआ है उसकी भी जानकारी मिल जाएगी। इसके संग ही तमाम तरह के जीवाणु और विषाणू जो लोगोें को गंभीर बीमारी की सौगात दे रहे हैं जिसमें कोरोना भी उसका पता चल जाएगा। इससे समय की बचत होगी और रिपोर्ट तेजी से आ जाएगी, जिससे समय रहते उपचार किया जा सकेगा।
24 घंटे काम करेगी लैब, दिया जा रहा है प्रशिक्षण
यह लैब दिन के 24 घंटे काम करेगी। एक शिफ्ट में एक्सपर्ट डाक्टर, बायोलाजिस्ट समेत चार एलटी और कंपूयटर आपरेटर होंगे। तकनीकी स्टाफ को नई लैब संंबंधित प्रशिक्षण दिया रहा है।
श्रमिको के हेल्थ की जांच कर दिया सार्टीफिकेट
सिविल सर्जन डा0 कुलदीप सिंह ने बताया कि सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने लगभग 1600 प्रवासी मजदूरों को हैल्थ सर्टिफिकेट जारी किया। अब तक स्वास्थ्य विभाग लगभग 8000 प्रवासी मजदूरों को सर्टिफिकेट जारी कर चुका है।
खतरा टला नहीं है 53 रिपोर्ट का है इंतजार
कोरोना वायरस से सम्बन्धित जिला में कुल 4273 सैम्पल लिये जा चुके हैं, जिनमें से 4182 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है तथा 53 सैम्पलों की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। सोमवार तक जिला में कुल 42 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है तथा दो मरीजों की मृत्यु हुई है। जिले के 8 कंटनेमैंट जोन में आज विभिन्न टीमों ने सर्वे किया तथा 12850 लोगों को स्क्रीन किया।
जिला में सोमवार 10 मोबाईल टीमों ने अलग-अलग स्थानों में जाकर आज 617 व्यक्तियों का चैकअप किया। उन्होंने बताया कि 15 अप्रैल से जिले में मोबाईल टीमों ने कुल 4 लाख 59 हजार 210 लोगों का निरीक्षण किया है तथा कुल 1388 लोगों को आईएलआई एवं सारी जैसे लक्षणों के साथ रैफर किया गया।
कोरोना टेस्ट और अन्य बीमारियों के टेस्ट के लिए एक लैब पालीक्लीनिक में तैयार की जा रही है। इसमें ट्रूनॉट मशीन से कोविड-19 की टेस्टिंग शुरू हो जाएगी। कोरोना का खतरा टला नहीं है, इसलिए बडे पैमाने पर लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है। डॉ. कुलदीप सिंह, सीएमओ अंबाला