नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:

हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड महेंद्रगढ़ की टीम को फरीदाबाद राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स जिला महेंद्रगढ़ के सचिव मनोज गौतम ने बताया कि फरीदाबाद में हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स के राज्य प्रशिक्षण केंद्र के उद्घाटन समारोह में हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स हरियाणा के राज्य अध्यक्ष प्रो. रामबिलास शर्मा, नेशनल प्रेसिडेंट एस के नंदा पूर्व चीफ सेक्रेटरी गुजरात, नेशनल चीफ कमिश्नर अनिल प्रथम डीजीपी गुजरात, राज्य सचिव नवीन जयहिंद एवं अन्य अतिथियों ने महेंद्रगढ़ के विशेष सहयोग एवं योगदान के लिए टीम को सम्मानित किया। महेंद्रगढ़ टीम से जिला सचिव मनोज गौतम, नरेंद्र सिंह बारेठ, मनोज कुमार, डिस्ट्रिक्ट ट्रेनिंग कमिश्नर सुनीता बाई को विशेष तौर पर प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। महेंद्रगढ़ की तरफ से राज्य प्रशिक्षण केंद्र में लगने वाले सभी पौधे व रहने का सामान भी भेंट किया गया और महेंद्रगढ़ टीम ने पौधारोपण भी किया।

हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स के राज्य प्रशिक्षण केंद्र के उद्घाटन समारोह में महेंद्रगढ़ टीम सम्मानित

महेंद्रगढ़ के जिला शिक्षा अधिकारी एवं हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स के चेयरमैन सुनील दत्त ने कहा कि राज्य प्रशिक्षण केंद्र बनने से महेंद्रगढ़ जिले के ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के बच्चों को ट्रेनिंग करने और एडवेंचर गतिविधियां सीखने का अवसर मिलेगा। इस प्रशिक्षण केंद्र से स्काउटिंग गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा जो बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सहायक है। हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स के राज्य प्रशिक्षण केंद्र के उद्घाटन पर खुशी जाहिर करते हुए विकास कुमार, सुरेंद्र आर्य, विकास शर्मा, कृष्णा कुमारी आदि ने कहा कि कम समय में इतने अच्छे प्रशिक्षण केंद्र को तैयार करके हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स में अपनी दक्षता का प्रमाण दिया है।

 

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन