लिफ्ट लेने के बाद दिया वारदात को अंजाम, पुलिस जांच में जुट
Punjab Crime News (आज समाज), कपूरथला : प्रदेश में गन प्वाइंट पर स्कार्पियो लूट का मामला सामने आया है। आरोपियों ने वारदात को अंजाम फिल्मी अंदाज में दिया और लूट के बाद चालक को सुनसान जगह पर पेड़ से बांधकर फरार हो गए। जाते-जाते आरोपियों ने पीड़ित का मोबाइल और करीब पांच हजार रुपए नकदी भी लूट ली। पीड़ित ने किसी तरह अपने आप को खोलकर पुलिस तक पहुंच की और अपने साथ हुई वारदात की जानकारी दी । पुलिस ने पीड़ित के बयान पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करके वारदात का पटाक्षेप किया जाएगा।
ढिलवां टोल प्लाजा के पास दिया वारदात को अंजाम
जालंधर के दीप नगर निवासी रविंदर कुमार ने जो शिकायत पुलिस को दर्ज करवाई उसके अनुसार आरोपियों ने लूट की वारदात को अंजाम जालंधर-अमृतसर हाईवे पर ढिलवां टोल प्लाजा के पास दिया। यहां पर एक युवक ने स्कार्पियो चालक से लिफ्ट ली। कुछ दूर चलने के बाद उक्त युवक ने गाड़ी साइड में खड़ी करवाई जहां पर उसके साथी पहले से ही खड़े थे। पीड़ित के अनुसार जब वह गाड़ी में कंपनी का सामान अमृतसर छोड़कर जालंधर लौट रहा था।
ये भी पढ़ें : Punjab Weather Alert : पंजाब में आज कई जगह बारिश की संभावना
ये भी पढ़ें : Punjab CM News : प्रदेश की एकता और अखंडता को मजबूत करने की जरूरत : मान
जब उसने ढिलवां टोल प्लाजा पार किया तो उसे एक व्यक्ति ने खुद को प्लंबर बताकर सुभानपुर तक ले जाने के लिए लिफ्ट मांगी और कार में बैठ गया। लिफ्ट लेने वाले व्यक्ति ने उसे थोड़ा आगे छोड़ने के लिए कहा, जब वह थोड़ा आगे जाने लगा तो लिफ्ट लेने वाले के 3-4 साथी गाड़ी में बैठ गए और पिस्तौल दिखाकर उसका अपहरण कर लिया। अपहरणकर्ता उसे ताजपुर, बामूवाल, माना तलवंडी के रास्ते में उसे शॉल/लोई से पेड़ से बांध दिया और पांच हजार की नकदी व मोबाइल भी लूटकर फरार हो गए।
ये भी पढ़ें : Punjab News Update : जीवन में सफलता के लिए निरंतर मेहनत करें : डॉ. रवजोत सिंह
ये भी पढ़ें : Punjab News Today : माइक्रो सिंचाई प्रणाली अपनाएं किसान : अमन अरोड़ा