सेक्टर-16 स्थित नेहरू कॉलेज के पास हुआ हादसा
Faridabad News (आज समाज) फरीदाबाद: सेक्टर-16 स्थित नेहरू कॉलेज के पास हुए एक सड़क हादसे में एक छात्रा की मौत हो गई। जबकि दो छात्राएं घायल हो गई। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतका की पहचान दयाल नगर की रहने वाली 21 वर्षीय मनीषा के रूप में हुई है।
छात्राएं एग्जाम देकर लौट रहीं थी। एक छात्रा सिमरन की हालत गंभीर है, जिसका सेक्टर-16 स्थित मेट्रो अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि दोनों छात्राएं ग्रेजुएशन प्रथम वर्ष की छात्राएं थीं। पुलिस ने स्कॉर्पियो की पहचान कर ली है। घटना से जुड़े फोटो-वीडियो भी सामने आए हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई गई हैं।
कॉलेज से 100 मीटर की दूरी पर हुआ हादसा
नेहरू कॉलेज के एक प्रोफेसर ने बताया कि कॉलेज में सुबह और शाम की शिफ्ट में पेपर चल रहे हैं। तीनों छात्राएं शाम की शिफ्ट में पेपर खत्म करने के बाद 3.30 बजे कॉलेज से बाहर निकली थीं। तीनों ही आपस में दोस्त हैं, तीनों ही बीए फस्ट ईयर की छात्राएं है। कॉलेज से करीब 100 मीटर की दूरी पर ही काले रंग की स्कॉर्पियो (यूपी85सीके-9470) ने उनको सामने से टक्कर मार दी। हादसे के बाद छात्राओं को पास के अस्पताल में ले जाया गया था। सूचना मिलते ही वह भी अस्पताल में पहुंच गए।
स्कॉर्पियो सवार युवकों ने पी रखी थी शराब
अस्पताल में मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि स्कॉर्पियो में 2 युवक सवार थे। दोनों ने शराब पी रखी थी। कार के डैशबोर्ड पर एक पुलिस कर्मचारी की कैप भी रखी हुई थी। उन्होंने मनीषा को कार से 2 बार कुचला। युवकों ने पहले कार रोक ली थी। एक युवक बाहर भी उतरा था। उसने कान पर फोन लगाया हुआ था। जब लोगों ने वीडियो बनानी और उन्हें पकड़ने की कोशिश की तो उन्होंने कार दौड़ा ली।
यह भी पढ़ें : हरियाणा में पंचायतों की काम करने की पावर बढ़ी