इशिका ठाकुर, करनाल:
उत्तर भारत में लगातार पिछले दिनों से पड़ रही ठंड के चलते लोगों का जनजीवन काफी अस्त-व्यस्त है। ठंड के कारण बुजुर्गों को अधिक परेशानी झेलनी पड़ रही है। ऐसे में आमजन के साथ-साथ बुजुर्गों को ठंड से बचने के लिए आग का सहारा लेना पड़ रहा है। लेकिन कई मामलों में ठंड से बचने के लिए जलाई गई आग भी जानलेवा साबित हो रही है। ऐसा ही एक मामला करनाल के गांव नरुखेड़ी में सामने आया है, जहां अंगीठी की आग में झुलसे एक बुजुर्ग ने तोड़ा दम तोड़ दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार करनाल के गांव नरूखेड़ी में ठंड से बचने के लिए अंगीठी जलाकर हाथ सेक रहा एक बुजुर्ग आग में झुलस गया ओर उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
अचानक उसके कपड़ों में आग लग गई
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भिजवा दिया। घटना के अनुसार गांव नरूखेड़ी निवासी 70 वर्षीय हवा सिंह 2 जनवरी को घर पर अंगीठी जलाकर आग सेक रहा था। इस दौरान अचानक उसके कपड़ों में आग लग गई और वह झुलस गया। परिवार के लोगों ने उसे गंभीर हालत में उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बीते दिनों तरावड़ी की एक कॉलोनी में अंगीठी के धुएं से दम घुटने के कारण 2 मासूम बच्चों की भी मौत हो गई थी और अब नरूखेड़ी में अंगीठी बुजुर्ग की मौत का कारण बन गई। ऐसे में कड़कती ठंड से बचने के साथ-साथ आग से बचाव करना भी बेहद जरूरी है
ये भी पढ़ें : निगदू के समीप सड़क हादसे में एक की हुई मौत, एक हुआ गंभीर रूप से घायल
ये भी पढ़ें : विधवा प्रकोष्ठ की त्रैमासिक बैठक आयोजित
ये भी पढ़ें : जानिये कैसे बनाएं स्वादिष्ट स्मोक्ड डक ब्रेस्ट