Road Accident Jind: सड़क हादसे में स्कूटी सवार एक खिलाड़ी की मौत, 2 घायल 

0
430
scooty rider dies in road accident
आज समाज डिजिटल,जींद:
नरवाना के हरियल चौक पर वीरवार देर शाम को ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से स्कूटी सवार एक खिलाड़ी(Player) की मौत हो गई, जबकि दो खिलाड़ी घायल हो गई। गांव सच्चाखेड़ा निवासी 15 वर्षीय मुस्कान व अंजली जैवलिन, शबनम एथलेटिक्स की खिलाड़ी हैं। वीरवार शाम को भी वह स्टेडियम में अभ्यास करके तीनों स्कूटी पर सवार होकर गांव सच्चाखेड़ा के लिए निकली थी।
जब वह हरियल चौक पर पहुंची तो सामने से तेज रफ्तार मिट्टी से भरी ट्राली को लेकर ट्रैक्टर चालक आया और उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। इसमें तीनों सड़क पर गिर गई और ट्राली का टायर मुस्कान के मुंह के ऊपर से निकल गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि शबनम व अंजली सड़क पर गिरने से घायल हो गई। हादसा होते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और घायल खिलाड़ियों को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया। हादसे का पता चलते ही एएसपी कुलदीप सिंह नागरिक अस्पताल में पहुंचे और घायल खिलाड़ियों से घटना की जानकारी ली। शहर थाना नरवाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।