सड़क हादसे में स्कूटी सवार की मौत

0
542
scooty rider dies in road accident

आज समाज डिजिटल,महेंद्रगढ़:

सड़क हादसे में नयागांव निवासी स्कूटी सवार राजेश कुमार की मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर उपस्थित प्रत्यक्षदर्शी की शिक्षा पर कार्रवाई करते हुए शव का महेंद्रगढ़ नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। पुलिस से प्राप्त जानकारी  के अनुसार प्रत्यक्षदर्शी सुरेन्द्र ने दी शिकायत में बताया कि वह ज़िला रेवाडी थाना कोसली के नयागांव का रहने वाला है तथा जमीदारे का काम करता है। आज 22 अगस्त दोपहर समय लगभग 12:30 बजे खेत से अपने घर जा रहा था।

लोगों की सहायता से राजेश को अस्पताल पहुंचाया

जब वह नयागांव घड़ी चौक पहुंचा तो उनके गांव का ही राजेश कुमार अपनी स्कूटी पर सवार होकर घड़ी से नयागांव की तरफ जा रहा था। इस दौरान नयागांव की तरफ से एक गाड़ी चालक अपनी गाड़ी को बड़ी तेज रफ्तार, गफलत व लापरवाही से चलाता हुआ आया और स्कूटी चालक राजेश को टक्कर मार दी। इस हादसे में राजेश स्कूटी सहित रोड़ पर गिर गया। गाड़ी चालक घायल की गम्भीर हालत को देख कर गाड़ी को लेकर मौके से फरार हो गया। उसने निजी वाहन का इंतजाम करके मौके पर उपस्थित लोगों की सहायता से घायल राजेश को कनीना के सरकार अस्पताल पहुंचाया। जहां पर चिकित्सक ने जांच के बाद राजेश को मृत घोषित कर दिया।