ट्रक चालक ने स्कूटी सवार को कुचला, युवक की मौत

0
382
scooty rider crushed by truck driver
आज समाज डिजिटल,सोहना:
सोहना में एक तेज रफ्तार ट्रक चालक ने स्कूटी सवार में टक्कर मार दी है। जिससे स्कूटी सवार की मौत हो गई है। मृतक सोहना के वार्ड नंबर 15 में रहता था। घटना के घटित होने पर स्कूटी सवार को सोहना के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया। जहां से उसको गंभीर हालत होने के कारण नलहड़ मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया। जहां पर उसकी मौत हो गई है। वही पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक को छोडक़र मौके से भाग निकलने में कामयाब रहा। पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है किंतु खबर लिखे जाने तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज

घटना अनुसार शनिवार की शाम को वार्ड नंबर 15, भूड़पाड़ा निवासी राजू पुत्र प्यारेलाल व राहुल पुत्र राजेंद्र अपनी स्कूटी से गांव जकोपुर से मोहल्ला भूड़पांडा की तरफ जा रहे थे। तो अंबेडकर चौक के समीप पीछे से तेज रफ्तार ट्रक चालक ने स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी टक्कर लगने से स्कूटी पर सवार दोनों युवक सडक़ पर गिर पड़े और राहुल पुत्र राजेंद्र ट्रक के नीचे आ गया था। घटना होने पर आसपास लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी घायल अवस्था में राहुल को सोहना के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया किंतु हालत गंभीर होने के कारण उसको नलहड़ जिला नूह के लिए रेफर कर दिया गया किंतु वहां पर राहुल की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक राहुल के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है तथा राजू पुत्र प्यारेलाल की शिकायत पर आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है। खबर लिखे जाने तक आरोपी ट्रक चालक गिरफ्तार नहीं हो सका है।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन