पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा
Karnal News (आज समाज) करनाल: जिले के कस्बे नीलोखेड़ी में आज सुबह सड़क किनारे खड़े एक ओवरलोडेड ट्राले से स्कूटी जा टकराई। हादसे में स्कूटी सवार व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि पीछे बैठा उसका साथी घायल हो गया। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। वहीं घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। नीलोखेड़ी चौकी इंचार्ज संदीप कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। मामले की जांच की जा रही है।
टाइल लगाने का काम करता था कुरुक्षेत्र वासी सुरेश
मृतक की पहचान कुरुक्षेत्र निवासी सुरेश (40) के रूप में हुई है, जो टाइल लगाने का काम करता था। जानकारी के अनुसार सुरेश और उसका दोस्त गुरुवार को कुरुक्षेत्र से नीलोखेड़ी जा रहे थे। नीलोखेड़ी के पास सड़क किनारे खड़े एक ट्रॉले ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। घायल साथी ने बताया कि अचानक सड़क किनारे खड़े ओवरलोड ट्राले से स्कूटी जा टकराई। हादसा होते ही आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए और पुलिस को सूचना दी। सुरेश अपने पीछे पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गए हैं।
ये भी पढ़ें : Army Day: नेवी को मिले 3 मेड इन इंडिया युद्धपोत, पीएम मोदी ने कराया कमीशन