स्कूटी पर सवार होकर स्कूल जा रही थी शिक्षिका
Panipat Accident News (आज समाज) पानीपत: स्कूटी पर सवार होकर स्कूल में पढ़ाने के लिए जा रही एक शिक्षिका को एक निजी स्कूल की बस ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से शिक्षिका की मौत हो गई। हादसा बुड़शाम और मढ़ाना गांव के पास से गुजर रही नहर की पटरी पर हुआ। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्राप्त जानकारी अनुसार पानीपत के कुटानी गांव में रहने वाली मोनिका नारायणा के सरकारी स्कूल में गणित की टीचर थी। हर रोज की तरह वह शुक्रवार को भी अपने गांव कुटानी से नारायणा गांव के स्कूल में जाने के लिए स्कूटी पर सवार होकर निकली थी। सुबह के 8 बजे के करीब वह बुड़शाम और मढ़ाना गांव के पास से गुजर रही नहर की पटरी पर पहुंची तो सामने से एक निजी स्कूल की बच्चों से भरी बस आ रही थी। स्कूल बस की रफ्तार अधिक थी। जिस कारण बस पर से ड्राइवर का संतुलन खो गया और बस ने सामने से आ रही स्कूटी सवार अध्यापिका को टक्कर मार दी। टक्कर के लगते ही अध्यापिका की मौके पर ही मौत हो गई।

स्कूल का स्टाफ भी पहुंचा मौके पर

आसपास के लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस दलबल मौके पर पहुंचा। साथ ही स्कूल का स्टाफ भी मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने मौके से सभी आवश्यक कार्रवाई करने के बाद शव को सिविल अस्पताल भिजवाया। जहां उसका पंचनामा भरवा कर शवगृह में रखवा दिया गया है। पुलिस मामले की आगामी कार्रवाई कर रही है।