SCO Summit: एससीओ की बैठक में हिस्सा लेने पाकिस्तान जाएंगे एस जयशंकर

0
196
SCO Summit: एससीओ की बैठक में हिस्सा लेने पाकिस्तान जाएंगे एस जयशंकर
SCO Summit: एससीओ की बैठक में हिस्सा लेने पाकिस्तान जाएंगे एस जयशंकर
Indian External Affairs Minister, (आज समाज), नई दिल्ली: भारतीय विदेश मंत्री एय जयशंकर शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक में हिस्सा लेने पाकिस्तान जाएंगे। विदेश मंत्रालय ने आज इसकी पुष्टि की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि पाकिस्तान में होने वाली एससीओ की बैठक में एस जयशंकर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। बता दें कि काफी दिन से इस बात पर विचार-विमर्श चल रहा था कि पाकिस्तान में होने वाले एससीओ के सम्मलेन में भारत हिस्सा ले या न ले। पाकिस्तान में 15 से 16 अक्टूबर तक एससीओ समिट होनी। इसमें रूस व चीन जैसे देश भी शिरकत करेंगे।
  • अगले सप्ताह मोहम्मद मुइज्जू भी आएंगे भारत

बतौर विदेश मंत्री पहली बार पाक जाएंगे जयशंकर

बता दें कि यह 9 साल बाद होगा, जब कोई भारतीय विदेश मंत्री पाकिस्तान के दौरे पर जाएगा। इससे पहले विदेश मंत्री रहीं सुषमा स्वराज पड़ोसी मुल्क के दौरे पर गई थीं। वह ‘हार्ट आफ एशिया कॉन्फ्रेंस’ में हिस्सा लेने इस्लामाबाद पहुंची थीं।अफगानिस्तान की सुरक्षा को लेकर हुए इस सम्मेलन में 14 देशों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया था। उस टाइम दिलचस्प यह रहा था कि भारत-पाक के बीच बैंकॉक में शांति वार्ता हुई थी और उसके कुछ ही दिन बाद ही सुषमा ने पाकिस्तान दौरे पर गई थीं।

एससीओ में ये देश भी शामिल 

एस जयशंकर विदेश मंत्री की हैसियत से पहली बार पाकिस्तान जाएंगे। रणधीर जायसवाल ने यह भी बताया कि मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू अगले सप्ताह भारत दौरे पर आएंगे। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि विदेश मंत्री जयशंकर के पाकिस्तान में एससीओ के इतर अन्य कार्यक्रमों को लेकर बाद में जानकारी दी जाएगी। बता दें कि एससीओ में भारत, रूस व चीन के अलावा एससीओ कजाखस्तान, उज्बेकिस्तान, किर्गिस्तान, पाकिस्तान और ताजिकिस्तान जैसे देश शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : Haryana Elections 2024: मतदान कल, सुबह 7 से शाम 6 बजे तक डाले जाएंगे वोट