SCO Summit At Islamabad, (आज समाज), इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अगर इस्लामाबाद में होने वाले शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन में आते तो बहुत अच्छा होता। गौरतलब है कि पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में आज और कल एससीओ समिट होनी है और भारत की तरफ से इसमें भाग लेने के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर समेत चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल पाकिस्तान पहुंच चुका है।
यह भी पढ़ें : Jharkhand Elections: कांग्रेस नेता मंजू कुमारी भाजपा में शामिल
नवाज शरीफ ने मीडिया के साथ एक साक्षात्कार में कहा, मैं भारत के साथ हमेशा अच्छे संबंधों का पक्षधर रहा हूं और मुझे पूरी उम्मीद है कि एससीओ के जरिये भारत-पाकिस्तान के संबंधों को पुनर्जीवित करने का मौका मिलेगा। उन्होंने इस दौरान कहा कि यह बहुत अच्छा रहता, यदि पीएम मोदी भी एससीओ समिट में भाग लेने इस्लामाबाद आते। उन्होंने कहा, मुझे आशा है कि बहुत जल्द पीएम मोदी और हमें साथ बैठने का अवसर मिलेगा।
लंबे टाइम के बाद ब्रिटेन की राजधानी लंदन से लौटे नवाज शरीफ भारत से अच्छे रिश्तों को लेकर पहले भी कई बार बात कर चुके हैं। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री कई ई दफा कह चुके हैं कि भारत-पाक के बीच रिश्ते सुधरने चाहिए। नवाज शरीफ लंदन से पाकिस्तान लौटे थे, उसके बाद एक कार्यक्रम में पूर्व पाक पीएम ने कहा था कि उनका देश (पाकिस्तान) दुनिया से पैसा मांग रहा है, जबकि भारत आज चांद पर पहुंच गया है।
नवाज शरीफ ने उस समय यह भी कहा था कि भारत आज जी20 की मेजबानी कर रहा है और उसके पास खजाने में आज 600 अरब डॉलर हैं। जबकि पाकिस्तान चीन व अरब समेत कई देशों से 1-1 अरब डॉलर मांग रहा है। ऐसे में उनके सामने हमारी क्या रिस्पेक्ट है। इस वर्ष मई में पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) की एक बैठक में नवाज शरीफ ने कारगिल युद्ध का गुनाह भी कबूला था।
पाकिस्तान के प्रधामनंत्री शहबाज शरीफ 15 और 16 अक्टूबर को अयोजित एसएसओ बैठक की अध्यक्षता करेंगे। पाकिस्तान की ओर से एक बयान जारी करके यह बात कही गई है। बैठक में कजाखस्तान,रूस और बेलारूस के प्रधामनंत्री भी शामिल हो रहे हैं। वहीं ईरान के उप राष्ट्रपति एससीओ समिट में भाग ले रहे हैं।
भारत ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि विदेश मंत्री एय जयशंकर के इस दौरे के दौरान पड़ोसी मुल्क से किसी तरह की द्विपक्षीय बातचीत की कोई संभावना नहीं है। सम्मेलन के मद्देनजर इस्लामाबाद को किले में तब्दील कर दिया गया है। सुरक्षा में 9000 से भी अधिक सैनिक व पुलिसकर्मी लगाए गए हैं।
यह भी पढ़ें : Manipur Violence Update: मैतेई-कुकी समुदाय आज पहली बार करेंगे बातचीत
Sapna Choudhary Dance: हरियाणवी डांसिंग क्वीन सपना चौधरी ने एक बार फिर स्टेज पर ऐसा…
US President-elect Donald Trump, (आज समाज), वाशिंगटन: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी समयानुसार…
हरियाणा के बिजली मंत्री बोले- मुझे पूरा भरोसा है कि हिमाचल पुलिस की जांच में…
Haryana New Airport: हरियाणा में डोमेस्टिक एयरपोर्ट का सपना अब हकीकत बनने जा रहा है।…
मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर संगठन से जुड़े विषयों पर की चर्चा Kaithal News…
Rajouri Mysterious Disease, (आज समाज), जम्मू: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में रहस्यमयी बीमारी लगातार कहर…