SCO NSA New Delhi Meeting: आतंकवाद का वित्तपोषण सुरक्षा व शांति के लिए बड़ा खतरा

0
162
SCO NSA New Delhi Meeting

आज समाज डिजिटल, SCO NSA New Delhi Meeting: शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक आज नई दिल्ली में शुरू हुई। एससीओ सदस्य देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की यह मीटिंग हो रही है और भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने इसकी शुरुआत की। इसी के साथ उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आतंकवाद को पूरी दुनिया के लिए बड़ा खतरा बताया। बैठक में शामिल होने के लिए कई देशों के एनएसए दिल्ली पहुंचे हैं।

  • एनएसए अजीत डोभाल ने दिल्ली में की एससीओ की बैठक की शुरुआत
  • बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं कई देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार 

काउंटर टेररिज्म प्रोटोकॉल के प्रति पूरे करने होंगे दायित्व

अजीत डोभाल ने कहा कि आतंकवाद अपने सभी रूपों और अभिव्यक्तियों में विश्व के लिए खतरा है। आतंकवाद का वित्तपोषण अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए सबसे गंभीर खतरों में से एक है। आतंकवाद का हर कृत्य अनुचित है। अजीत डोभाल ने कि सभी देशों को आतंकवाद से निपटने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों सहित काउंटर टेररिज्म प्रोटोकॉल के प्रति अपने दायित्व को पूरा करना है।

इस बार एससीओ की अध्यक्षता कर रहा भारत

उन्होंने यह भी कहा कि वैश्विक सुरक्षा परिदृश्य हाल के वर्षों में कई चुनौतियों का सामना कर रहा है। इन चुनौतियों के प्रभाव से एससीओ क्षेत्र भी प्रभावित हुआ है। सदस्य देशों को एक दूसरे की संप्रभुता, क्षेत्रीय अखंडता और सीमाओं का परस्पर सम्मान होना चाहिए। उन्होंने कहा कि नॉर्थ साउथ ट्रांसपोर्ट कॉरिडोर में चाबहार को भी शामिल करना चाहिए।  9 जून, 2017 को भारत एससीओ का पूर्ण सदस्य बना था। बता दें कि भारत इस बार एससीओ की अध्यक्षता कर रहा है।

एससीओ शिखर सम्मेलन की कई बैठकें कर रहा भारत

भारत एससीओ शिखर सम्मेलन के लिए कई बैठकें आयोजित कर रहा है। अगली महत्वपूर्ण बैठक रक्षा मंत्रियों की 27-29 अप्रैल को दिल्ली में होने वाली है। इसके बाद 4-5 मई को गोवा में रक्षा मंत्रियों की बैठक होगी। रूसी संघ की सुरक्षा परिषद के सचिव निकोलाई पेत्रुशेव नई दिल्ली में एससीओ सदस्य राज्यों की सुरक्षा परिषदों के सचिवों की वार्षिक बैठक में भाग लेंगे। इस महीने की शुरूआत में, पाकिस्तान ने काशी में आयोजित एससीओ पर्यटन प्रशासन के प्रमुखों की बैठक में भी भाग लिया था।

यह भी पढ़ें : Parliament 29 March 2023 Update: विपक्ष के हंगामे के बाद संसद 3 अप्रैल तक स्थगित