नई दिल्ली। कांग्रेस के जाने माने नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक बार फिर अपने बगावती तेवर दिखाते हुए आज केंद्र सरकार द्वारा लाए गए नागरिकता संशोधन बिल का समर्थन किया। यहां बता दें कि यह उनकी पार्टी लाइन के खिलाफ है। कांग्रेस पार्टी इस बिल पर सरकार का विरोध कर रही है। सिंधिया ने पहले अनुच्छेद 370 हटाने के केंद्र सरकार का भी पार्टी लाइन से बाहर जाकर समर्थन किया था। अब नागरिकता संशोधन विधेयक पर सरकार का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि यह विधेयक संविधान के विपरीत है कि नहीं यह अलग बात है, लेकिन इसमें भारत की वसुधैव कुटुंबकम की विचारधारा और सभ्यता है। गौरतलब है कि सिंधिया ने कुछ दिनों पहले ट्विटर अकाउंट से अपना कांग्रेसी परिचय हटा दिया था। इसे लेकर भी पार्टी आलाकमान से उनकी नाराजगी की खबरों ने सुर्खियां बटोरी थी। ट्विटर के नए बायो में सिंधिया ने खुद को जनसेवक और क्रिकेट प्रेमी बताया था। उन्होंने अक्तूबर में भिंड में पार्टी के एक कार्यक्रम में भी सिंधिया ने मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार पर नाराजगी जताई थी।