भिवानी: ग्वार फसल स्वास्थ्य शिविर में दी किसानों को वैज्ञानिक जानकारी

0
358

पंकज सोनी, भिवानी:
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग हरियाणा तथा हिंदुस्तान गम एंड कैमिकल्स भिवानी द्वारा खंड कैरू के गांव लोहानी में ग्वार फसल स्वास्थ्य पर एक शिविर लगाया गया। जिसमें किसानों को ग्वार, नरमा व अन्य खरीफ फसलों को हानि पहुंचाने वाले कीटों व बीमारियों ककी विस्तार से जानकारी दी गई तथा रोकथाम के उपायों के बारे में बताया गया। बतौर मुख्य वक्ता बोलते हुए एचएयू हिसार के कीट विज्ञान विभाग से सेवानिवृत्त प्रोफेसर एवं अध्यक्ष डॉ. आरके सैनी ने किसानों को रंगीन चार्टो की सहायता से विभिन्न कीटों व बीमारियों द्वारा पौधों पर बने लक्षणों को दिखाया तथा किसानों से आग्रह किया कि वे फसल में कीट अथवा बीमारियों के प्रकोप के लक्षणों को पहचानकर ही दवा का स्प्रे करें। इससे एचएयू हिसार के एग्रोनोमी विभाग से सेवानिवृत्त पूर्व अध्यक्ष डॉ. जगदेव सिंह ने बारानी क्षेत्र में जल संरक्षण तथा सीमित पानी के सदुपयोग के बारे में जागरूक किया। उन्होंने किसानों से अनुरोध किया कि भूमि की जल धारण करने की क्षमता को बढ़ाने के लिए जैविक खादों का अधिक से अधिक प्रयोग करें। कृषि विकास अधिकारी डॉ. देवेंद्र कुमार ने सरकार की कृषि संबंधी योजनाओं के बारे में किसानों को अवगत कराया तथा नरमा कपास से जुड़े किसानों के प्रश्रों के उत्तर दिए। शिविर में सरपंच अशोक शर्मा के अलावा राजेश यादव, दीपक, मुकेश, हरपाल सिंह, पूर्व सरपंच महेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, नित्या नंद, रामचंद्र सहित लगभग 50 किसान मौजूद रहे।