Aaj Samaj (आज समाज),Arya Girls Public School,पानीपत : आर्य गर्ल्स पब्लिक स्कूल में बुधवार को कक्षा 11वीं और 12वीं की छात्राओं के लिए विज्ञान प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए छात्राओं को चार टीमों में विभाजित किया गया ।इस रोचक विज्ञान प्रतियोगिता को चार चरणों में पूरा करवाया गया। प्रश्नोत्तरी चरण, गतिविधि आधारित चरण ,रैपिड फायर तथा विजुअल चरण इत्यादि ।छात्राओं ने प्रत्येक चरण में उत्साह से अपनी-अपनी टीम का प्रतिनिधित्व किया तथा अपनी टीम को अच्छे अंक दिलवाने के लिए प्रयास किया।दर्शक दीर्घा में बैठी हुई छात्राओं से भी प्रश्न पूछे गए ताकि सभी का उत्साह इस प्रश्नोत्तरी में बना रहे। इस प्रतियोगिता में अंकों के आधार पर टीम बी विजयी रही एवं टीम डी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया तथा तीसरे स्थान पर टीम ए ही छात्राएं रही। विद्यालय के साइंस विभाग की ओर से इस प्रतियोगिता का कुशल संचालन किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या मीनाक्षी अरोड़ा ने कहा कि आज का समय विज्ञान के सदुपयोग करने का युग है। क्योंकि तभी हम समाज और राष्ट्र को सही दिशा की ओर ले जा सकते हैं। शिक्षा के साथ-साथ अतिरिक्त गतिविधियां बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अति आवश्यक है। क्योंकि इन गतिविधियों में भाग लेने से बच्चों में ज्ञान के साथ-साथ आत्मविश्वास भी बढ़ता है। इस अवसर पर विद्यालय की अध्यापिकाएं भी सभागार में उपस्थित रही।