Science Quiz Competition Organized विज्ञान प्रतियोगिता में आरपीएस महेंद्रगढ़ की टीम रही विजेता

0
715
Science Quiz Competition Organized

Science Quiz Competition Organized विज्ञान प्रतियोगिता में आरपीएस महेंद्रगढ़ की टीम रही विजेता

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :

Science Quiz Competition Organized : गुरुग्राम में आयोजित विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में आरपीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल महेंद्रगढ़ की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस उपलब्धि पर स्कूल प्राचार्य सुभाष यादव, उप प्राचार्य दिनेश कुमार ने विजेता टीम को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

उप प्राचार्य दिनेश कुमार ने बताया कि बीते दिवस आरपीएस इंटरनेशनल स्कूल गुरुग्राम में विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें मुख्य अतिथि प्रो. केके अग्रवाल व डायरेक्टर डॉ. ओपी यादव रहे। प्रतियोगिता का पहला चरण लिखित परीक्षा के रूप में था। (Science Quiz Competition Organized) अगले चरण में केवल छह टीमों को सम्मिलित किया गया जिनका स्कोर अगले अंक तालिका में प्रथम 6 में था। आरपीएस महेंद्रगढ़ की टीम ने इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।

प्राचार्य सुभाष यादव ने विद्यालय की टीम निधि पुत्री कमल सिंह, हार्दिक पुत्र सत्यवीर तथा मयंक पुत्र प्रदीप को सम्मानित करते हुए कहा कि विज्ञान विषय में विद्यार्थियों की रुचि बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों को बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। (Science Quiz Competition Organized) उन्होंने कहा कि आज विज्ञान का युग है। विद्यार्थियों को विज्ञान में गहन रुचि दिखाते हुए इस विषय में आगे बढ़ना चाहिए। इस मौके पर पवन तिवारी, रिंपा, श्रेया, अमृता, प्रदीप, विजय सिंह, जितेंद्र पिलानिया सहित अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

Also Read : ऊर्जा संरक्षण पुरस्कारों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 फरवरी