Science Exhibition : राजकीय महाविद्यालय घरौंडा में किया गया विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

0
159
विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन
विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

Aaj Samaj (आज समाज), Science Exhibition, करनाल,31 जनवरी, इशिका ठाकुर: 
राजकीय महाविद्यालय घरौंडा में 25-01-2024 को महाविद्यालय स्तर पर विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया | जिसमें कंप्यूटर साइंस विभाग में नीतू के मार्गदर्शन में और भूगोल विभाग में विकास और रमन के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के मॉडल प्रदर्शित किए |

इस कार्यक्रम की incharge नीतू (असिस्टेंट प्रोफेसर, कंप्यूटर साइंस ) रही |जिसमें दोनों विभागों के प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले मॉडल को 30-01-2024 को राजकीय महिला महाविद्यालय करनाल में जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में प्रस्तुत किया गया | जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में राजकीय महाविद्यालय घरौंडा के कंप्यूटर साइंस विभाग में बी ० ए. प्रथम वर्ष की ममता और मनीषा के द्वारा बनाए गए मॉडल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। महाविद्यालय के प्रिंसिपल Dr. महेंद्र सिंह बागी ने विजेता छात्राओ को प्रेरित किया और शुभकामनाएं दी ।

इस अवसर पर गुरनाम सिंह डॉ देवेंद्र कुमार डॉक्टर सुनील शर्मा दीपिका व नीतू आदि प्रोफेसर उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें  : Amrit Sarovar Scheme : हरियाणा तालाब प्राधिकरण के कार्यकारी उपाध्यक्ष प्रभाकर कुमार वर्मा ने की समीक्षा बैठक

यह भी पढ़ें  : Numberdar Association of Mahendragarh : नंबरदार एसोसिएशन ने बैठक कर जातया रोष

Connect With Us: Twitter Facebook