Science Exhibition : राजकीय महाविद्यालय महेंद्रगढ़ में महाविद्यालय स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

0
192
महाविद्यालय स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन
महाविद्यालय स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

Aaj Samaj (आज समाज), Science Exhibition, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
राजकीय महाविद्यालय, महेंद्रगढ़ में वार्षिक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न विभागों के 32 विद्यार्थियों ने 16 मॉडल प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों की विज्ञान के क्षेत्र में प्रतिभा को प्रोत्साहित करना, उन्हें विज्ञान से जुड़े विषयों में गहरी रूचि और उत्साह देना, विज्ञान के महत्व को समझने का मौका प्रदान करना था।

प्रदर्शनी में विभिन्न विषयों पर वैज्ञानिक प्रयोग, प्रस्तुतियां, प्रोजेक्ट्स, और प्रदर्शनियों का आयोजन किया गया। विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारम्भ के.के. यादव, उप-मण्डल अभियंता पीडब्ल्यूडी बीएण्डआर महेंद्रगढ़ ने बतौर मुख्य अतिथि किया। मुख्य अतिथि के.के. यादव ने अपने सम्बोधन में कहा कि महाविद्यालय द्वारा विज्ञान के क्षेत्र में छात्रों की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में इस विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है जो कि एक सराहनीय कदम है।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य मेजर एम.आर. लाम्बा ने प्रदर्शनी में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए कामना की। साथ ही कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में भी हमारे कॉलेज के विद्यार्थियों का प्रदर्शन शानदार रहेगा और इन विद्यार्थियों का चयन राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी के लिए भी अवश्य होगा। उन्होंने विद्यार्थियों से हमेशा रचनात्मक सोच रखने की सलाह दी और कहा कि विद्यार्थी हमेशा कुछ नया करने की सोचें और इसी में अपनी ऊर्जा को लगाएं।

पुरस्कार वितरण समारोह में राजकीय महाविद्यालय, लौहारू के प्राचार्य डॉ. मुकेश कुमार चहल ने बतौर मुख्य अतिथि विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन किया व विभिन्न प्रस्तुत मॉडलों पर अपने विचार सांझा किए। उन्होंने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया और कहा कि इन सभी मॉडल को यदि धरातल पर विज्ञान व प्रकृति को तालमेल के साथ विकास के सही रास्ते पर लाया जा सकता है जो आज की आवश्यकता है।
कार्यक्रम के संयोजक प्रो. विजय यादव ने बताया कि बताया कि विद्यार्थियों ने अपने-अपने मॉडल के माध्यम से साइंस के माध्यम से जीवन में होने वाले बदलावों व भविष्य की जरूरतों को दर्शाया है। उन्होंने बताया कि विज्ञान प्रदर्शनी के द्वारा विद्यार्थियों में साइंस के प्रति जागरूकता पैदा करना है।

विज्ञान प्रदर्शनी के विजेता विद्यार्थियों को जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें छह विषय फिजिक्स, केमिस्ट्री, वनस्पति विज्ञान, जूलोजी, ज्योग्राफी, कंप्यूटर साइंस के 16 मॉडल प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में डॉ. डी.आर. भारद्वाज, प्रो. विकास एवं प्रो. सपना ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई।

जिसमें रोहित एवं अंकित की टीम ने भौतिकी विषय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। हितेश एवं कुलदीप की टीम का मॉडल केमिस्ट्री विषय में प्रथम रहा। विवेक एवं देवेश की टीम ने ज्योग्राफी में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वनस्पति विज्ञान में गजेन्द्र एवं हर्ष की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जूलोजी विभाग में प्रथम स्थान पर नेहा व ज्योति की टीम तथा द्वितीय स्थान पर सौरव व रविन्द्र की टीम ने प्राप्त किया। कंप्यूटर साइंस में प्रीतम व अनुज की टीम का मॉडल प्रथम स्थान पर रहा।

प्रतियोगिता में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को राजकीय महाविद्यालय, लौहारू के प्राचार्य डॉ. मुकेश कुमार चहल ने बतौर मुख्य अतिथि एवं महाविद्यालय के प्राचार्य मेजर एम.आर. लाम्बा ने नगद पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रो. जितेन्द्र कुमार वशिष्ठ ने मंच का संचालन किया और सभी प्रतिभागियों, पधारे हुए अतिथियों एवं सभी स्टाफ सदस्यों का धन्यवाद किया।
प्रो. विजय यादव ने ये सभी विद्यार्थी आगामी 31 जनवरी 2024 को अंतर जिला विज्ञान प्रदर्शनी जो कि राजकीय महाविद्यालय, नारनौल में आयोजित की जाएगी, में हिस्सा लेंगे।

इस अवसर पर उप-प्राचार्य डॉ. लक्ष्मी नारायण, प्रो. विजय यादव, प्रो. जितेन्द्र कुमार वशिष्ठ, प्रो. विकास, प्रो. हीरा सिंह, डॉ. अश्वनी यादव, डॉ. संदीप कुमारी, डॉ. मंजू कुमारी, प्रो. नवीता, प्रो. पूजा रानी, डॉ. अनूप कुमारी, प्रो. अजय पाल, प्रो. विकास गुप्ता, प्रो. अरूण भारत, प्रो. दीपक कुमार, प्रो. प्रद्युमन, डॉ. अंजू, प्रो. विनोद कुमार, डॉ. अशोक कुमार, शंकर, विजय पाल, गजानन्द, राहुल, कर्मवीर, दयाराम, कर्ण सिंह, दुलीचन्द सहित महाविद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

यह भी पढ़ें  : Pariksha Pe Charcha 2024 : परीक्षा पे चर्चा 2024 का हकेवि में हुआ सीधा प्रसारण

यह भी पढ़ें  : Blood Donation Camp On 27th January : नेकी का घर संस्था द्वारा 27 जनवरी को लगाया जाएगा रक्तदान शिविर

Connect With Us: Twitter Facebook