Arya Bal Bharti Public School में विज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन 

0
234
Arya Bal Bharti Public School
Aaj Samaj (आज समाज),Arya Bal Bharti Public School,पानीपत : आर्य बाल भारती पब्लिक स्कूल परिसर में अखंड भारत के शिल्पकार भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि के अवसर पर विज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विज्ञान विभाग की अध्यक्ष अनीता घनघस ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व निर्णायक विद्यालय के प्राचार्य सत्यवान आर्य रहे। विज्ञान प्रतियोगिता में पांच टीमों ने हिस्सा लिया, जिसमें टीम मोनेरा ने प्रथम स्थान, टीम एनेमेलिया ने द्वितीय व टीम प्रोटिस्टा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य ने सभी विजेता प्रतिभागियों को बधाई दी और सभी प्रतिभागियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। अंत में प्राचार्य ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जीवनी और उनके बलिदान पर अपने विचार व्यक्त किए व विद्यार्थियों को उनके सिद्धांतों पर चलने की प्रेरणा दी और अधिक से अधिक विधार्थियों को हर प्रकार की प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर दया, सीमा रामदेव, नवीन, दीपक व अन्य अध्यापक उपस्थित रहे।