Arya Girls Public School Panipat में विज्ञान और आर्ट प्रदर्शनी का आयोजन

0
334
Arya Girls Public School Panipat
Aaj Samaj (आज समाज),Arya Girls Public School Panipat,पानीपत : आर्य गर्ल्स पब्लिक स्कूल में पेरेंट्स डे के साथ-साथ विज्ञान और कला प्रदर्शनी भी लगाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ पवित्र वैदिक यज्ञ के द्वारा हुआ। इस अवसर पर प्रबंधक समिति से मैनेजर अरुण आर्य, कैशियर नरेश गर्ग, वरिष्ठ सदस्य वीरेंद्र सिंगला ने प्रदर्शनी का रिबन काटकर शुभारंभ किया। पानीपत शहर के विभिन्न स्कूलों के प्रिंसिपल और अध्यापक आज की प्रदर्शनी के मुख्य अतिथि रहे। विद्यालय की प्रधानाचार्या मीनाक्षी अरोड़ा के द्वारा मोमेंटो देकर उनका धन्यवाद किया। पेरेंट्स टीचर एसोसिएशन में शामिल बहुत से अभिभावकों ने भी इस प्रदर्शनी में अपने रूचि दिखाई।

छात्राओं ने अपने कला का बखूबी प्रदर्शन किया

इस प्रदर्शनी में छात्राओं ने अपने कला का बखूबी प्रदर्शन किया। आने वाले सभी अभिभावकों ने प्रदर्शनी की जमकर सराहना की और बच्चों के प्रयास की प्रशंसा की। फिजिक्स ,केमिस्ट्री और बायो साइंस के तीनों विभागों की ओर से चार्ट, मॉडल, वर्किंग मॉडल इत्यादि इस प्रदर्शनी के मुख्य आकर्षण थे। पुस्तके हमारे सबसे अच्छे मित्र होते हैं इसीलिए पुस्तकालय में पुस्तक मेले का आयोजन हुआ इसके माध्यम से सभी को पुस्तकों के महत्व को समझने का प्रयास किया गया। आर्ट प्रदर्शनी में भी विभिन्न प्रकार की आर्ट और चित्र कला का बच्चों ने सुंदर तरीके से प्रदर्शन किया जैसे प्लेट पेंटिंग, कैनवस मेकिंग, वॉल पेंटिंग, स्केच इत्यादि। नन्हे हाथों से बनी पेंटिंग बड़े कलाकार जैसी दक्षता को दिखा रही थी।

बच्चे ही भारत का उज्जवल भविष्य

इस अवसर पर विद्यालय की प्रबंधन समिति से अध्यक्ष सुरेंद्र सिंगला वाइस चेयरमैन, सीए कमल किशोर सिंगला, मैनेजर अरुण आर्य, कैशियर नरेश गर्ग, प्रबंधक समिति से वरिष्ठ सदस्य वीरेंद्र सिंगला तथा विद्यालय की प्रधानाचार्या मीनाक्षी अरोड़ा ने छात्रों के द्वारा किए गए प्रयास की प्रशंसा की है और आगे और अधिक मेहनत से कार्य करने के लिए आशीर्वाद दिया, क्योंकि यह बच्चे ही भारत का उज्जवल भविष्य है तथा छात्राएं शक्तिशाली भारत की महिला शक्ति का प्रतीक है उनसे जीवन का कोई भी क्षेत्र अछूता नहीं है। प्रदर्शनी में विद्यालय के प्रबुद्ध अभिभावकों ने भी अपना पूर्ण सहयोग दिया तथा छात्रों के द्वारा किए गए परिश्रम की भरपूर सराहना की।