Shimla News (आज समाज, शिमला) : प्रदेश की मौजूदा कांग्रेस सरकार स्कूली शिक्षा का स्तर उठाने के लिए लगातार प्रयासरत्त है। इसी के चलते शिक्षा मंत्री ने शिक्षा का स्तर बेहतर करने व शिक्षकों की कमी से निजात पाने के लिए राज्य सचिवालय में हुई विभागीय समीक्षा बैठक में कई अहम फैसले लिए।
इस संबंधी जानकारी देते हुए शिक्षा विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि बैठक में फैसला लिया गया कि प्रदेश के उन स्कूलों को बंद करके अन्य पास के स्कूलों में मर्ज कर दिए जाएंगे जिनमें बच्चों की संख्या कम है। ऐसे स्कूलों को पहले चरण में मर्ज किया जाएगा, जहां आसपास में भी स्कूल स्थित होंगे। इन स्कूलों के विद्यार्थियों और शिक्षकों को साथ लगते स्कूलों में शिफ्ट किया जाएगा।
बैठक के दौरान शिक्षा मंत्री ने बताया कि शिक्षा की गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं होगा। स्कूलों में पर्याप्त संख्या में शिक्षकों की नियुक्ति करने के लिए यह फैसला लेना जरूरी हो गया है। शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में फैसला लिया गया कि अब राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार के लिए शिक्षकों के चयन का मुख्य आधार परीक्षा परिणाम रहेगा। अन्य गतिविधियों को भी देखा जाएगा लेकिन प्राथमिकता सर्वश्रेष्ठ परिणाम देने वाले शिक्षकों को ही दी जाएगी।
बैचवाइज आधार पर चयनित करीब 2000 जेबीटी और टीजीटी को इसी माह नियुक्तियां देने के शिक्षा मंत्री ने बैठक में निर्देश दिए। शिक्षा मंत्री ने कहा कि एक सप्ताह के भीतर ही नवनियुक्त शिक्षकों को स्टेशन अलॉट कर दिए जाएंगे। जिन स्कूलों में सिर्फ एक-एक शिक्षक हैं और विद्यार्थियों की संख्या अधिक है, वहां नए शिक्षकों को पहली नियुक्ति दी जाएगी। शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार का यह उद्देश्य है कि राज्य के हर बच्चे को पढ़ने का अवसर मुहैया करवाया जाए। इसके साथ ही स्कूलों में शिक्षकों की कमी को पूरा करते हुए बच्चों को बेहतर शिक्षा दी जाए ताकि व भविष्य में सफल व्यक्ति बन सकें।
Chandigarh News: बाल विकास परियोजना अधिकारी डेराबस्सी ने पहली लोहड़ी के अवसर पर नवजात लड़कियों…
Chandigarh News: नगर परिषद की सेनेटरी विभाग की टीम द्वारा शुक्रवार को लोहगढ़ व बलटाना…
Chandigarh News: शहर में जगह-जगह लोगों द्वारा अवैध कब्जे किए हुएदेखे जा सकते हैं। जगह-जगह…
Chandigarh News: भबात क्षेत्र में पड़ती मन्नत इंकलेव 2 में लोगों की मांग पर नगर…
Chandigarh News: विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने वार्ड नंबर 17 विश्रांति एक्सटेंशन गाजीपुर रोड के…
Chandigarh News: उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा दीन दयाल उपाध्याय अंत्योदय…