स्कूल शिक्षा निदेशालय ने जारी किए आदेश
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा के सभी स्कूलों में 1 से 15 जानवरी तक शतकालीन अवकाश रहेगा। स्कूल शिक्षा निदेशालय ने इस बारे में आदेश जारी कर दिए है। आदेश में यह भी कहा गया है कि इन छुट्टियों के दौरान सीबीएसई व आईसीएसई बोर्ड आदि के नॉर्म्स के अनुसार बोर्ड कक्षाओं (10वीं और 12वीं) के लिए निर्धारित शेड्यूल के अनुसार स्टूडेंट्स को प्रैक्टिकल के लिए स्कूल में बुलाया जा सकता है।
ये निर्देश सरकारी और निजी दोनों ही प्रकार के स्कूलों पर लागू होंगे। इस संबंध में राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी और खंड मौलिक शिक्षा अधिकारी के साथ स्कूल मुखियों और प्रभारियों को भी यह आदेश दिए गए हैं। गौरतलब है कि हरियाणा के शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा ने कुछ दिन पहले स्कूलों में 1 से 15 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश की बात कही थी।
आईटीआई के समय में किया बदलाव
वहीं सरकार ने दिसंबर-जनवरी में अत्यधिक धुंध और ठंड का हवाला देते हुए सभी राजकीय और प्राइवेट औद्योगिक शिक्षण संस्थानों व औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (महिला) का टाइम बदल दिया है। एक जनवरी से 31 जनवरी तक इनकी टाइमिंग सुबह 10 से 4 बजे तक रहेगी। यह समय बिना इंटरवल के निर्धारित किया गया है।
ये भी पढ़ें : Manmohan Singh: मनमोहन के प्रोत्साहन के बिना मुश्किल थी आर्थिक रफ्तार को धार