Faridabad News: फरीदाबाद में आज भी बंद रहेंगे स्कूल

0
25
फरीदाबाद में आज भी बंद रहेंगे स्कूल
Faridabad News: फरीदाबाद में आज भी बंद रहेंगे स्कूल

बढ़ते प्रदूषण के कारण डीसी ने दिए निर्देश
Faridabad News (आज समाज) फरीदाबाद: जिले में 12वीं कक्षा तक सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूल आज भी नहीं खुलेंगे। बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण डीसी ने यह निर्देश दिए है। उन्होंने घर पर ही 12वीं कक्षा तक बच्चों को आॅनलाइन पढ़ाने के निर्देश भी स्कूल संचालको को दिए है। गौरतलब है कि दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण हरियाणा सरकार ने स्कूलों में छुट्टी करने का फैसला जिला उपायुक्तों पर छोड़ा था।

जिसके बाद फरीदाबाद के डीसी विक्रम सिंह ने 23 नवंबर तक सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूल 12वीं कक्षा तक बंद करने के आदेश दिए थे। 24 नवंबर को रविवार के कारण अवकाश होने के बाद अब डीसी ने निर्देश दिए है कि 25 नवंबर को भी स्कूल बंद रहेंगे। क्योंकि वातावरण की स्थिति में अभी सुधार नहीं आया है।

वायु गुणवत्ता सूचकांक गंभीर श्रेणी में

डीसी की ओर से जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि फरीदाबाद के सभी शहरी और ग्रामीण भागों में वायु गुणवत्ता सूचकांक का स्तर अभी भी गंभीर श्रेणी में है। इसलिए बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के हित में, यह निर्णय लिया गया है कि इस कार्यालय के आदेश संख्या 6848 दिनांक 18 नवंबर 2024 के क्रम में, जिला फरीदाबाद के सभी क्षेत्रों (शहरी और ग्रामीण) में कक्षा 12 वीं तक के छात्रों के लिए सभी भौतिक कक्षाएं 25 नवंबर 2024 तक बंद रहेंगी।

ये भी पढ़ें : Parliament winter session : आज से शुरू होगा संसद का शीतकालीन सत्र