Delhi News Today : दिल्ली-एनसीआर में हाइब्रिड मोड पर खुलेंगे स्कूल

0
92
Delhi News Today : दिल्ली-एनसीआर में हाइब्रिड मोड पर खुलेंगे स्कूल
Delhi News Today : दिल्ली-एनसीआर में हाइब्रिड मोड पर खुलेंगे स्कूल

ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से होगी स्कूल और कॉलेजों में पढ़ाई

Delhi News Today (आज समाज), नई दिल्ली : दिल्ली एनसीआर में वायु की गुणवत्ता में थोड़ा सुधार आने के बाद अब ग्रैप-4 की पाबंधियों में थोड़ी ढील मिलना शुरू हो गया है। इसी के चलते अब दिल्ली एनसीआर में स्कूल व कॉलेज दोबारा से शुरू करने की मंजूरी मिल गई है। सोमवार देर रात वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने दिल्ली-एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के तीसरे-चौथे चरण (ग्रेप 3 व 4) की पाबंदियों में ढील दी है। आयोग ने शैक्षणिक संस्थाओं, स्कूलों-कॉलेजों में सभी कक्षाएं हाइब्रिड तरीके में शुरू करने की अनुमति दे दी है। अब दिल्ली के साथ गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम और फरीदाबाद में 12वीं तक के स्कूल आॅफलाइन व आॅनलाइन पढ़ाई करा सकेंगे।

आयोग ने यह दिए आदेश

आयोग ने सोमवार को नवीनतम आदेश में शैक्षणिक संस्थानों से जुड़े नियमों में छूट दी है, जो तत्काल लागू हो गई हैं। आदेश में कहा है, दिल्ली-एनसीआर की राज्य सरकारें सुनिश्चित करेंगी कि स्कूलों व कॉलेजों में 12वीं तक की कक्षाएं हाइब्रिड मोड में चलाई जाएं। इसके मायने हैं, जहां आॅनलाइन की सुविधा होगी, वहां छात्रों को स्कूल आने की जरूरत नहीं होगी। आयोग ने आदेश में स्पष्ट किया, पढ़ाई के लिए आॅनलाइन मोड का उपयोग करने का विकल्प छात्रों व उनके अभिभावकों के पास होगा।

एक्यूआई 400 से नीचे आया

राजधानी में धूप खिलने से प्रदूषण में थोड़ी कमी आई है। पिछले दो दिन से यह 350 से कम बना हुआ है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 349 दर्ज किया गया। इसमें रविवार की तुलना में 31 अंकों की वृद्धि हुई है। वहीं, एनसीआर में दिल्ली की हवा सबसे खराब श्रेणी में रही। सीपसीबी को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में प्रदूषण से राहत मिलती रहेगी। जिसके चलते दिल्ली व एनसीआर में स्कूल दोबारा से शुरू करने का फैसला लिया गया है।

ये भी पढ़ें : Delhi Breaking News : दिल्ली के लाखों बुजुर्गों को आप सरकार ने दी खुशखबरी

ये भी पढ़ें : Delhi Pollution News : यमुना में प्रदूषण, एमसीडी और डीजेबी पर 50 करोड़ जुर्माना