स्कूल संचालकों ने की डीसी के आदेशों की उल्लंघना
Jind News (आज समाज) जींद: बढ़ते प्रदूषण के कारण एनसीआर में आने वाले हरियाणा के 14 में से 10 जिलों में 5वीं व 12वीं कक्षा तक के स्कूल बंद करने के आदेश जिला उपायुक्तों द्वारा दिए गए है। वहीं दिल्ली एनसीआर मे आने वाले हरियाणा के 14 जिलों में ग्रैप 4 की पाबंदिया लागू की गई। इसके विपरित जींद डीसी के स्कूल बंद करने के आदेशों की उल्लघंना हो रही है। जींद में डीसी ने 5वीं कक्षा तक सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूल के बच्चों की छुट्टी के आदेश दिए हुए है लेकिन जींद में आज सुबह छोटे बच्चों को स्कूलों में बुलाया गया है।
डीसी मोहम्मद इमरान रजा द्वारा जारी आदेशों में साफ कहा गया था कि बच्चों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए कक्षा पांचवीं तक के विद्यार्थियों की भौतिक कक्षाएं बंद करने के आदेश जारी किए हैं। यह आदेश सभी सरकारी, अर्द्ध-सरकारी और निजी विद्यालयों पर लागू होंगे। साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि यह आदेश केवल विद्यार्थियों पर ही लागू होंगे, शिक्षकों और स्कूल प्रशासन पर लागू नहीं होंगे। लेकिन डीसी के आदेशों के बावजूद 5वीं कक्षा तक के बच्चों को भी स्कूल में बुलाया गया है।
यह भी पढ़ें : हरियाणा के 10 जिलों में 5वीं व 12वीं कक्षा तक स्कूल बंद