Breaking News Hindi : स्कूल बच्चों के लिए सुरक्षित स्थान होना चाहिए : राहुल गांधी

0
93
Breaking News Hindi : स्कूल बच्चों के लिए सुरक्षित स्थान होना चाहिए : राहुल गांधी
Breaking News Hindi : स्कूल बच्चों के लिए सुरक्षित स्थान होना चाहिए : राहुल गांधी

केरल के स्कूल में 9वीं कक्षा के छात्र द्वारा सुसाइड किए जाने पर बोले नेता विपक्ष

Breaking News Hindi (आज समाज), नई दिल्ली : केरल के एनार्कुलम जिले के थिरुवनीयूर में एक सीबीएसई स्कूल में 9वीं कक्षा के छात्र ने रैगिंग से परेशान होकर आत्महत्या करने का मामला लगातार चर्चा में बना हुआ है। ज्ञात रहे कि 15 जनवरी को उक्त छात्र जिसका नाम मिहिर अहमद था ने आत्महत्या कर ली थी। परिजनों ने आरोप लगाया था कि उनके बच्चे ने स्कूल में की जा रही रैगिंग के चलते परेशान होकर यह कदम उठाया है।

केरल के सामान्य शिक्षा मंत्री वी. शिवनकुट्टी ने शुक्रवार को सामान्य शिक्षा निदेशक (डीजीई) को इस मामले में व्यापक जांच करने के निर्देश दिए। इसके बाद लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने रविवार को छात्र के आत्महत्या कर लेने की दुखद घटना दिल दहला देने वाली है। उन्होंने कहा कि इसके लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए। राहुल गांधी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘मिहिर अहमद की दुखद मौत से उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। किसी भी बच्चे को वह नहीं सहना चाहिए, जो मिहिर ने झेला। स्कूल बच्चों के लिए सुरक्षित स्थान होना चाहिए, फिर भी मिहिर को लगातार यातनाएं सहनी पड़ीं। इसके लिए जिम्मेदार लोगों (प्रताड़ित करने वालों और कार्रवाई करने में विफल रहने वालों) को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए।’
विज्ञापन

बच्चों को साहसी बनाएं माता-पिता

राहुल गांधी ने आगे कहा, ‘प्रताड़ना नुकसानदेह है, यह जीवन को नष्ट कर देती है। माता-पिता को अपने बच्चों को दया, प्रेम, सहानुभूति और बोलने के साहस की सीख देनी चाहिए। अगर आपका बच्चा कहता है कि उसे धमकाया जा रहा है, तो उस पर विश्वास करें और अगर वह खुद धमका रहा है, तो हस्तक्षेप करें। वहीं केरल के शिक्षा मंत्री शिवनकुट्टी ने फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘यदि किसी भी स्कूल में हानिकारक गतिविधियां हो रही हैं, चाहे वह किसी भी स्ट्रीम का क्यों न हो, तो उसकी पहचान की जाएगी, उसे रोका जाएगा और संस्थान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यदि आवश्यक हुआ तो कानून में संशोधन पर भी विचार किया जाएगा। मामले का जिक्र करते हुए शिवनकुट्टी ने कहा कि एक मां ने आरोप लगाया है कि एनार्कुलम जिले के थिरुवनीयूर में एक सीबीएसई स्कूल में उसके बेटे को बुरी तरह प्रताड़ित किए जाने के बाद उसने आत्महत्या कर ली। यह घटना बेहद दुखद और चौंकाने वाली है। पुलिस तत्काल कार्रवाई करेगी।

ये भी पढ़ें : Today Breaking News : ट्रंप से मुलाकात के लिए अमेरिका पहुंचे इस्राइल के प्रधानमंत्री

ये भी पढ़ें : Delhi Assembly Election : दिल्ली विधानसभा चुनाव मतदान को दो दिन शेष