Sonipat News: सोनीपत में बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों को किया जाएगा सील, जांच के लिए टीमें गठित

0
107
Sonipat News: सोनीपत में बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों को किया जाएगा सील, जांच के लिए टीमें गठित
Sonipat News: सोनीपत में बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों को किया जाएगा सील, जांच के लिए टीमें गठित

आदेशों की अवहेलना करने पर दर्ज होगा केस
Sonipat News (आज समाज) सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में बिना मान्यता के अवैध रूप से चल रहे निजी स्कूलों को शिक्षा विभाग द्वारा सील किया जाएगा। अगर उसके बाद भी कोई स्कूल संचालक आदेशों की अवहेलना करता है तो उसके खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा। स्कूलों की जांच के लिए टीमों का गठन किया जा चुका है। जिला शिक्षा अधिकारी नवीन गुलिया के नेतृत्व में सभी खंड शिक्षा अधिकारियों, स्कूल हेड्स और क्लस्टर हेड्स की बैठक आयोजित कर इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। शिक्षा निदेशालय के आदेशों के तहत स्कूलों की जांच के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं, जो दस्तावेजों के आधार पर स्कूलों की वैधता की पुष्टि करेंगी।

प्ले स्कूलों में 5 साल से अधिक उम्र के बच्चों को पढ़ाना नियमों के विरुद्ध

शिक्षा निदेशालय से प्राप्त निर्देशों के तहत, जिन विद्यालयों के पास वैध मान्यता नहीं है, वे किसी भी स्थिति में कक्षाएं संचालित नहीं कर सकते। बावजूद इसके, कई निजी स्कूल और प्ले स्कूल बिना अनुमति के शिक्षा गतिविधियां चला रहे हैं। खासकर, प्ले स्कूलों में 5 साल से अधिक उम्र के बच्चों को पढ़ाना नियमों के विरुद्ध है। अब ऐसे सभी स्कूलों के खिलाफ सख्त कानूनी कदम उठाने की तैयारी है।

नर्सरी और केजी तक ही सीमित होते प्ले स्कूल

प्ले स्कूल केवल नर्सरी और केजी तक ही सीमित होते हैं। इसके लिए भी संबंधित विभाग से मान्यता लेना अनिवार्य है। यदि कोई प्ले स्कूल पहली से पांचवीं कक्षा तक की पढ़ाई करा रहा है या 5 साल से अधिक उम्र के बच्चों को पढ़ा रहा है, तो वह नियमों का उल्लंघन माना जाएगा और ऐसे स्कूलों को तत्काल बंद करने की कार्रवाई की जाएगी।

अवैध स्कूलों की सूची की जाएगी जारी

जिला शिक्षा अधिकारी नवीन गुलिया ने जानकारी दी कि अगले तीन दिनों में जिले में चल रहे सभी अवैध स्कूलों की सूची दोबारा जारी की जाएगी। जिन स्कूलों ने दस्तावेज जमा कर दिए हैं, उन्हें सूची से हटाया जाएगा, जबकि बाकी के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में कल से बदलेगा मौसम, 3 मई तक बादलवाई, धूलभरी हवाएं व बारिश की संभावना

ये भी पढ़ें : हरियाणा में आॅल इंडिया टूरिस्ट परमिट की वैधता बढ़ाने की तैयारी में सरकार