आदेशों की अवहेलना कर रहे निजी स्कूल
Sonipat News (आज समाज) सोनीपत: हरियाणा के निजी स्कूल लगातार सरकारी आदेशों की अवहेलना कर रहे है। सरकारी छुट्टी के दिन भी निजी स्कूल खुले रहते है। शिक्षा विभाग पहले भी सरकारी छुट्टी के दिन खुले निजी स्कूलों पर कार्रवाई कर चुका है। लेकिन उसके बाद भी निजी स्कूल सरकारी आदेशों ही अवहेलना करने से बाज नहीं आ रहे। आज भी सोनीपत में संत रविदास जयंती पर निजी स्कूल खोले गए।
सरकार और प्रशासन के नियमों को दरकिनार करके निजी स्कूल खुले हुए हैं और प्रशासन की तरफ से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती। जिसके चलते बार-बार स्कूल संचालक मनमानी करते हैं। हरियाणा सरकार के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने सख्त कार्रवाई करने की भी बात कही है।
केवल चेतावनी देकर मामला कर देते है रफा-दफा
ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में कई ऐसे निजी स्कूल हैं, जो किसी भी सरकारी छुट्टी पर छुट्टी नहीं करते और बच्चों को स्कूल बुलाते हैं। सोनीपत के गन्नौर ब्लॉक स्थित भगत फूल सिंह स्कूल और सोनीपत के शिवा शिक्षा सदन स्कूल समेत कई अन्य स्कूल प्रशासनिक नियमों की अवहेलना कर रहे हैं। पेरेंट्स लंबे समय से इन स्कूलों के खिलाफ शिकायतें कर रहे हैं, लेकिन जिला प्रशासन केवल चेतावनी देकर मामला रफा-दफा कर देता है।
महेंद्रगढ़ में हुआ था हादसा
हरियाणा के महेंद्रगढ़ में हुए एक स्कूल हादसे के बाद प्रदेश सरकार ने स्पष्ट निर्देश दिए थे कि छुट्टी के दिन कोई भी स्कूल नहीं खुलेगा। इसके बावजूद सोनीपत में कई निजी स्कूल लगातार मनमानी कर रहे हैं। प्रशासन के आदेशों के बावजूद स्कूलों का खुले रहना कई सवाल खड़े करता है। क्या जिला प्रशासन इस मामले में गंभीर है, या फिर यह मिलीभगत का नतीजा है?
होगी कड़ी कार्रवाई: महिपाल ढांडा
हरियाणा सरकार के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने इस मुद्दे पर सख्त रुख अपनाने की बात कही है। उन्होंने कहा, जो भी स्कूल छुट्टी के दिन खुले पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। हाल ही में पानीपत के डीपीएस स्कूल पर कार्रवाई की गई थी, और सोनीपत में भी यदि शिकायतें मिलती हैं, तो प्रशासन तत्काल कार्रवाई करेगा।