ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद खुले स्कूल, छात्रों में खुशी

0
327
Schools open after summer vacation, students happy
आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली:
दिल्ली में करीब डेढ़ माह के ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद शुक्रवार से स्कूल खुल गए। इस दौरान सभी विद्यार्थी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते दिखे। कुछ निजी स्कूल चार जुलाई से खुलेंगे। कोरोना महामारी के कारण दो साल बाद पहली बार तय समय से स्कूल खुले हैं। पूसा रोड स्थित रामजस स्कूल के बाहर विद्यार्थी मास्क पहने देखे गए।

कोरोना संक्रमण के मामले बार फिर से बढ़ रहे

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर से बढ़ रहे हैं, ऐसे में अभिभावकों में बच्चों को स्कूल भेजने को लेकर डर भी है। हालांकि स्कूल संचालकों का कहना है कि स्कूल खुलने पर पूरी तरह से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करवाया जा रहा है। कक्षाओं को सैनिटाइज करने का काम भी हो चुका है। स्कूलों की ओर से पहले ही बच्चों से अवकाश के दौरान दिए गए गृहकार्य को जमा करवा लिया गया है।
मयूर विहार स्थित विद्या बाल भवन के प्रिंसिपल डॉ. सतबीर ने बताया कि इस माह बच्चों के यूनिट टेस्ट होंगे, जिनकी तैयारी पूरी कर ली गई है। बच्चों को ऑफलाइन ही टेस्ट देने हैं। महामारी के कारण टेस्ट के दौरान बच्चों के बैठने की व्यवस्था इस तरह से करेंगे कि जो बच्चा जिस कमरे में हैं वहीं से बैठकर परीक्षा देगा। अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजेंगे या नहीं, इस पर उन्होंने कहा कि यह एक दो दिन में बच्चों की उपस्थिति को देखने के बाद इसका पता चल पाएगा। वहीं कई निजी स्कूलों में अभी स्कूल इमारत की मरम्मत और रख-रखाव का काम चल रहा है।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन