बोर्ड को आठवीं की परीक्षा के नाम पर स्कूलों को रजिस्ट्रेशन व् शुल्क देने की जरुरत नहीं : डॉ. वरुण जैन Schools Do Not Need To Register And Pay Fees: Dr. Varun Jain

0
827
Schools Do Not Need To Register And Pay Fees: Dr. Varun Jain
Schools Do Not Need To Register And Pay Fees: Dr. Varun Jain

मनोज वर्मा,कैथल:
Schools Do Not Need To Register And Pay Fees: Dr. Varun Jain : फेडरेशन ऑफ़ प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन,हरियाणा द्वारा मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाया गया है कि, 8वीं की बोर्ड परीक्षा एक वर्ष के लिए स्थगित होने के बाद भी हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा प्राइवेट स्कूलों पर पंजीकरण के लिए दबाव बनाया जा रहा है। फेडरेशन ऑफ़ प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन के राज्य महासचिव डॉक्टर वरुण जैन ने बताया कि, पंजीकरण फीस न देने की अवस्था में मान्यता रद्द करने की धमकी दी जा रही है।

Read Also : अवैध शराब बेचने वालों पर कार्रवाई,एक गिरफ्तार,13 पेटी देशी शराब और 10 बोतल बरामद Action On Illegal Liquor Sellers

नहीं देना होगा प्राइवेट स्कूल को कोई रजिस्ट्रेशन शुल्क (Schools Do Not Need To Register And Pay Fees: Dr. Varun Jain)

डॉ. वरुण जैन ने बताया कि, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के निर्देश पर निदेशक मौलिक शिक्षा विभाग ने बोर्ड को फरमान जारी कर दिया है। निदेशक ने हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड सचिव के नाम जारी पत्र में सख्त हिदायतों के साथ लिखा है कि, बोर्ड द्वारा अन्य बोर्डों से संबंधित स्कूलों में ली जाने वाली आठवीं की परीक्षा को एक साल के लिए स्थगित कर दिया गया है। इसलिए बोर्ड किसी भी प्राइवेट स्कूल से आठवीं की परीक्षा के नाम पर रजिस्ट्रेशन या रजिस्ट्रेशन शुल्क नहीं लेगा।

निसा की तरफ से प्राइवेट स्कूलों के हित में कई अहम मुद्दे उठाए गए (Schools Do Not Need To Register And Pay Fees: Dr. Varun Jain)

निदेशक के इस पत्र के बाद प्रदेश के तमाम प्राइवेट स्कूलों को राहत मिली हैं, जिन पर बोर्ड रजिस्ट्रेशन के लिए दबाव बना रहा था। डॉ. वरुण जैन ने बताया की, बीती 23 फरवरी को नेशनल इंडिपेंडेंट स्कूल्स अलाइंस (निसा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. कुलभूषण शर्मा की मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ ऑनलाइन बैठक हुई। जिसमें निसा की तरफ से प्राइवेट स्कूलों के हित में कई अहम मुद्दे उठाए गए थे।

उनमें से एक यह भी था कि, मुख्यमंत्री मनोहर लाल प्राइवेट स्कूलों की मांग पर बोर्ड द्वारा अन्य बोड़ों के स्कूलों में ली जाने वाली आठवीं की परीक्षा को एक साल के लिए स्थगित करने का निर्णय सुना चुके हैं। बावजूद इसके बोर्ड प्राइवेट स्कूलों पर रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए दबाव बना रहा है। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा था कि, जल्द सरकार इस संबंध में निर्देश जारी करेगी।

मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री का किया आभार व्यक्त (Latest Kaithal News)

हालांकि इसके बाद कई प्राइवेट स्कूल संचालकों द्वारा कहा जा रहा था कि, बोर्ड स्कूलों पर रजिस्ट्रेशन करवाने और शुल्क अदायगी के लिए दबाव बना रहा है। अब निदेशक मौलिक शिखा विभाग की तरफ से इस संबंध में पत्र जारी कर दिया गया है। डॉ. वरुण जैन ने कहा कि, अब किसी भी स्कूल को बोर्ड के पास रजिस्ट्रेशन करवाने या शुल्क देने की जरूरत नहीं है। अब इसे लेकर निसा ने मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री का आभार व्यक्त किया है।

Read Also : जानिए महिलाओं के लिए केसर पानी के 4 फायदे,और इससे बनाने का आसान तरीका Benefits Of Saffron Water

Read Also :  यूक्रेन से लौटे छात्र से घर जाकर मिले एसडीएम, सरकार के प्रयासों को छात्र ने सराहा Mahendragarh’s Deepak Reached Safely

Connect With Us : TwitterFacebook