Rohtak News: रोहतक में 12वी कक्षा तक स्कूल बंद, आनलाइन लगेंगी कक्षाएं

0
181
रोहतक में 12वी कक्षा तक स्कूल बंद, आनलाइन लगेंगी कक्षाएं
Rohtak News: रोहतक में 12वी कक्षा तक स्कूल बंद, आनलाइन लगेंगी कक्षाएं

बढ़ते प्रदूषण के कारण डीसी ने जारी किए निर्देश
Rohtak News (आज समाज) रोहतक: जिला उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने जिले के 12वीं कक्षा तक के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों को आगामी आदेशों तक बंद करने के निर्देश जारी किए है। रोहतक में पहले 5वीं कक्षा तक के स्कूल बंद करने के डीसी ने निर्देश दिए थे। लेकिन दिल्ली एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण के कारण अब डीसी धीरेंद्र खड़गटा ने 12वीं कक्षा तक के स्कूलों को बंद करने के निर्देश दिए है। उन्होंने जारी आदेशों में साफ कहा है कि इस दौरान अगर कोई स्कूल खुलता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। डीसी धीरेंद्र खड़गटा ने कहा कि रोहतक का वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहद खराब स्थिति में पहुंच चुका है। जिस कारण खुली हवा में सांस लेना दूभर हो गया है। उन्होंने कहा कि जिले के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों में आॅनलाइन कक्षाएं संचालित की जाएंगी।

मॉस्क लगाकर ही निकले घर से बाहर

वहीं फरीदाबाद के सिविल सर्जन अशोक कुमार ने जिला वासियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। उन्होंने लोगों से कहा कि घर से बाहर निकलते समय मॉस्क का प्रयोग करें। उन्होंने लोगों से सुबह व शाम की सैर नहीं करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि इस बदलते मौसम में बच्चों को भी बीमारियां हो रही हैं। इसलिए बचाव करना जरूरी है। सीएमओ अशोक कुमार का कहना है कि हेल्थ डिपार्टमेंट अपने स्तर पर काम कर रहा है लेकिन लोगों को भी जागरूक रहने की जरूरत है।

यह भी पढ़ें : हरियाणा के 10 जिलों में 5वीं व 12वीं कक्षा तक स्कूल बंद