Schools and colleges to be opened in Jammu from tomorrow, removed section 144, situation under control in Kashmir: जम्मू में कल से खुलेंगे स्कूल और कॉलेज, हटाई गई धारा 144, कश्मीर में नियंत्रण में स्थिति

0
258

जम्मू कश्मीर। जम्मू कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा हटा लिया गया है। केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटा दिया है। इसे दो हिस्से में विभाजित कर केन्द्र शासित प्रदेश बनाने के सरकार के फैसले के बाद घाटी में अब स्थिति धीरे-धीरे सामान्य होने लगी है। हालांकि वहां अभी हालात को काबू करने के लिए और किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिए कर्फ्यू लगाया गया है लेकिन शुक्रवार को इसमें ढील दी गई। हालांकि, श्रीनगर के ऐतिहासिक जामा मस्जिद में लोगों को इकट्ठा नहीं होने दिया। इसके साथ ही वहां लागू धारा 144 को जम्मू से हटा लिया गया है। जम्मू जिले के डिप्टी मजिस्ट्रेट सुषमा चौहान ने कहा- धारा 144 के आदेश को जम्मू म्यूनिसिपल से वापस लिया गया है। सभी स्कूल-कॉलेजों को कल (शनिवार) से खोलने का आदेश दिया गया है। कश्मीर घाटी में स्थिति नियंत्रण में बनी हुई है। सीआरपीएएफ के डीजी राजीव राय भटनागर ने श्रीनगर में सीआरपीएफ की तैनाती को लेकर स्थिति की समीक्षा की।